[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आने के बाद से गायों की हालत में सुधार का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया गया था। सीएम योगी खुद भी गौ सेवक हैं मगर उनके ही राज में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गायों की हालत (cowshed lucknow) दयनीय हो गयी है।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
लखनऊ में खराब है गायों की हालत :
- गायों के मुद्दे को लेकर हमेशा से बीजेपी की तरफ से जोर-शोर से आवाज़ उठायी गयी है।
- मगर अब उनके राज में ही लखनऊ में गायों की निरंतर मौतें हो रही हैं।
- लखनऊ के कान्हा उपवन में गायों की हालत अत्यंत खराब है जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।
- इस उपवन को चलाने वाली संस्था मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक और अपर्णा यादव जुड़े हुए हैं।
- लखनऊ के कान्हा उपवन में पिछले 6 महीनों में लगभग 1 हजार गायें मर चुकी हैं।
- बीते दिन लखनऊ में अपर्णा और प्रतीक यादव ने सीएम योगी से इस संबंध में मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें, Exclusive: सांसद के गांव में केवल कागजों पर विकास
- यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से संस्थान को सरकारी अनुदान नहीं मिला है।
- सरकारी मदद न मिल पाने के कारण गायों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है।
- सीएम की शपथ लेने के बाद खुद सीएम योगी ने यहाँ का दौरा भी किया था।
- चीफ सेक्रटरी से लेकर कई अफसरों तक इस बारे में जानकारी पहुंचाईं जा चुकी है।
- मगर फिर भी कान्हां उपवन में गायों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है।
- वहीँ अखिलेश सरकार में 50 रूपये प्रति गाय के हिसाब से पैसे दिए जाते थे।
ये भी पढ़ें, राहुल गाँधी ने किसानों से हड़पी जमीन वापस नहीं की
[/nextpage]