चार साल पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की 7 भैंसे चोरी होने के बाद सुर्ख़ियों में आईं यूपी की भैंसे और गाय चोरों की पसंद बनी हुई हैं। चोर अब बाइक चोरी करने बजाय भैंस चोरी करना अपनी कामयाबी मानते हैं। उत्तर प्रदेश में बेखौफ हो चुके बदमाश अब दुधारू पशुओं की चोरी करने में जुट गए हैं। इसीलिए आये दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस चोरी की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं।
ताजा मामला रायबरेली जिला का है। यहां डीएम की गाय चोरी होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया गया है। गाय चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने गाय और इसे चोरी करने वाले चोर की तलाश शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस डीएम की गाय को कब बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर पाती है। बता दें कि पिछले वर्षों समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भैसें चोरी होने के बाद चर्चा में आईं थीं। इसके बाद आजम की भैंस का बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने भैंस चोरी करने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीतापुर जिला में भाजपा विधायक की भैंस चोरी हो गई। ये किस्से खूब चर्चा का विषय बने रहे। इन मामलों के बाद अब रायबरेली जिला के
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की गाय चोरी हो गई है। मामले की जानकारी पर पुलिस तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। दरअसल, डीएम संजय कुमार खत्री ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के किरण गौशाला को एक गाय दी थी जो कि बुधवार रात चोरी हो गई। सुबह जब मामले का पता चला तो हड़कंप मच गया। मामला डीएम से जुड़ा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। गाय शाहीवाल नस्ल की है। थानेदार सचिन गुप्ता का कहना है कि गौशाला संचालक की लापरवाही से गाय कहीं चली गई है। चोरी नहीं हुई है। उसकी खोजबीन करवाई जा रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सीतापुर में भाजपा विधायक की 2 भैंस हुई थी चोरी[/penci_blockquote]
➡ 03 दिसम्बर 2017 को सीतापुर जिले के हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही के शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला कारागार के पीछे पंचमपुरवा गांव के निकट फार्म हाउस से दो भैंस चोरी हो गईं थीं। विधायक ने भैंस चोरी होने के बाद कोतवाली केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर चोरों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सपा नेता आजम खान की सात भैंसें हुईं थी चोरी[/penci_blockquote]
➡ 31 जनवरी 2014 को रामपुर में पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से आजम की 7 भैंसें चोरी हुई थीं। वारदात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 24 घंटे बाद ही, 1 फरवरी की रात पुलिस ने भैंसें बरामद भी कर लीं। लेकिन 2 फरवरी को SP रामपुर ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था।23 मई 2014 को इटावा पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने का दावा किया। यूपी पुलिस इस मामले में अब तक कई लोगों को जेल भेज चुकी है। वहीं अभी कुछ माह पहले आजम की भैंस का एक बच्चा चोरी हो गया था।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लखीमपुर में पुलिस ने भैंस को किया था गिरफ्तार[/penci_blockquote]
➡ 11 मई 2017 को लखीमपुर खीरी जिला के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक भैंस को गिरफ्तार किया था। यहाँ पलिया के बलदेव बैदिक इंटर कालेज में ये भैंस बाउंड्री वाल फांद कर अंदर घुस आई। बाउंड्री के अंदर वन विभाग ने पिछले साल वृक्षारोपण किया था। सरकारी पेड़ लगे थे। पौधों को नष्ट होता देख स्कूल के पीटीआई गोरखनाथ ने मामले की सूचना 100 नम्बर को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर भैंस मौके से भागने लगी। पुलिस टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए भैंस को चारों तरफ से घेर लिया और बांधकर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि भैंस को बिना ‘जमानत’ नहीं छोड़ा जाएगा। उसका मालिक आकर मुचलका भरे। उसकी भैंस ने सरकारी संपत्ति नष्ट की है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लोकसभा चुनाव में चर्चा का विषय बनी थी आजम की भैंसे[/penci_blockquote]
आजम की भैंसे चोरी होने के बाद ये मुद्दा 2014 लोकसभा चुनाव के अंदर खूब चर्चा का विषय बना हुआ था। मीडिया जगत से लेकर आम जनता के बीच यह एक हंसी का विषय बन गया था। उस वक्त बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यूपी की अपनी रैलियों में इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर खूब चुटकी ली थी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]