यूपी सीपीएमटी की परीक्षा के लिए जल्द ही नयी तारीख घोषित की जाएगी। यह परीक्षा 17 मई, 2016 को होने वाली थी। जिसके लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भी इश्यू कर दिए गये थे।
जल्द ही घोषित की जाएगी नयी तारीख:
- यूपी सीपीएमटी की परीक्षा की नयी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
- इसके लिए शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक की गयी।
- यह परीक्षा 17 मई को होनी थी और अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गये थे।
- परीक्षा की नयी तारीख के लिए 24 मई को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अधिकारियों की बैठक होगी।
- हालाँकि नयी व्यवस्था के बावजूद अभ्यर्थियों को सीपीएमटी के लिए नए सिरे से आवेदन नहीं करना होगा।
- उनके पुराने आवेदन के आधार पर ही उनका एंट्रेंस एग्जाम लिया जायेगा।
- 17 मई को होने वाली परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
- केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को एक नए अध्यादेश को मंजूरी दी गयी, जिसके तहत NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के दायरे से राज्यों के बोर्ड को बाहर रखा गया है।
- हालाँकि इस अध्यादेश को अभी माननीय राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है।
- इस नए अध्यादेश के आधार पर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी एमबीबीएस और बीडीएस में सीपीएमटी द्वारा एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।