उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 जुलाई को बिल्डर्स की बॉडी क्रेडाई(CREDAI) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, क्रेडाई के कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि, हाल ही में क्रेडाई ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ करार किया था।
इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम(CREDAI):
- राजधानी लखनऊ में रविवार को क्रेडाई ने अपने कार्यक्रम का आयोजन किया है।
- कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जायेगा।
- यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।
- कार्यक्रम का आयोजन रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन की ओर से कराया जायेगा।
SBI और क्रेडाई के बीच साइन हुआ था MoU(CREDAI):
- नई दिल्ली में 25 अप्रैल को SBI और क्रेडाई के बीच MoU पर हस्ताक्षर हुए थे।
- जिसके तहत बिल्डरों और ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देने के लिए करार हुआ था।
- साथ ही SBI और क्रेडाई रियल स्टेट सेक्टर और ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट के तहत मिलकर काम कर रहे हैं।
- इस अग्रीमेंट की अवधि 3 साल की है।
- MoU के तहत क्रेडाई के बिल्डर्स को 10 से 35 बेसिस पॉइंट की छूट पर लोन दिया जाता है।
- इसके साथ ही मकान खरीददारों को 10 बेसिस पॉइंट का कंसेशन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर सीएम योगी ने मंत्री रीता से कही ‘मन की बात’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें