स्वामी विवेकानंद सरस्वती की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन ।

कछौना(हरदोई)।

स्वामी विवेकानंद सरस्वती की याद में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। युवाओं की प्रतिभा में निखार लाने को आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए भाजपा विधायक रामपाल वर्मा ने कहा ग्रामीण इलाकों में तमाम प्रतिभाएं मौजूद है। इन प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजनों से निखार मिलता है ।

cricket-tournament-inaugurated-in-memory-of-swami-vivekananda-hardoi
cricket-tournament-inaugurated-in-memory-of-swami-vivekananda-hardoi

क्षेत्र के ग्राम कलौली में आयोजित इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का विधायक श्री वर्मा ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजन युवाओं में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं ।उद्घाटन से पूर्व विधायक रामपाल वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल के पति प्रत्यूष कुमार उर्फ विपुल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पिच पर फीता काटते हुए विधायक श्री वर्मा ने पहली गेंद खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान ओपनिंग मैच खेलने को मौजूद गौसगंज एवं सुजानपुर की टीमों के खिलाड़ियों से विधायक श्री वर्मा ने परिचय भी प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य पति प्रत्यूष कुमार आयोजक योगेंद्र कुमार योगी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, आदि ने विधायक श्री वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर युवा भाजपा नेता अरिजीत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि अनुज कुमार गुप्ता, सत्यम सिंह, गोपाल, जगदंबा, मोहित समेत कई लोग मौजूद रहे।

Report -Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें