उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय मीडियम पेसर गेंदबाज प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए राजनीति में पादार्पण किया है। रविवार को लखनऊ में प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। अखिलेश सरकार के मंत्री नावेद सिद्दीकी ने रविवार को प्रवीण को सपा ज्वॉइन कराई।
- इस मौके पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा है, ”मैं अखिलेश यादव के काम से प्रभावित हूं।
- सपा में शामिल होने के बाद प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।
- उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नया हूं, मुझे अभी राजनीति सीखनी होगी।
- मैने पार्टी ज्वाइन की है, और चुनाव से पहले मैं पार्टी के लिए प्रचार भी करूंगा।
- उन्होंने कहा कि, ”मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन सीखूंगा कि राजनीति कैसे करते हैं।
बेहद नाटकीय ढंग से कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में हुआ विलय!
पिछले चार साल से बाहर हैं प्रवीणः
- मेरठ के रहने वाले 29 साल के प्रवीण चार साल से टीम इंडिया से बाहर हैं।
- यूपी के मेरठ में माटौर के रहने वाले प्रवीण कुमार ने 68 वनडे और 6 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
- वनडे में उनके पास 77 विकेट हैं, जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किया है।
- प्रवीण कुमार ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 30 मार्च 2012 को खेला था।
- फिलहाल वे आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस का हिस्सा है।
चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने तैयार की 15 लाख कार्यकर्ताओं की फौज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें