उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया था, जिसके तहत सूबे के प्रत्येक जिले में क्राइम की मीटिंग जिलाधिकारी को लेने को कहा गया था, इस आदेश के बाद IPS एसोसिएशन द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया था, वहीँ विरोध के बीच पुलिस व्यवस्था में IAS अधिकारियों की दखलअंदाजी शुरू हो गयी है।
शामली जिलाधिकारी ने बुलाई थी क्राइम की मीटिंग:
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया था।
- जिसके तहत सूबे के प्रत्येक जिले में क्राइम की मीटिंग जिलाधिकारी को लेने को कहा गया था।
- साथ ही यह भी कहा गया था कि, यह क्राइम मीटिंग जिलों में बने पुलिस लाइन में की जाएगी।
- आदेश का IPS एसोसिएशन द्वारा इसका पुरजोर विरोध भी किया गया था।
- वहीँ सूबे के जिलाधिकारियों ने आदेश के बाद पुलिस व्यवस्था में दखल देना शुरू कर दिया है।
- इसी क्रम में सूबे के शामली जिले के जिलाधिकारी ने क्राइम को लेकर बैठक बुलाई है।
- बैठक आगामी 20 दिसंबर को शामली स्थित पुलिस लाइन में आयोजित की गयी है।
शामली DM क्राइम मीटिंग से पीछे हटे:
- योगी सरकार के आदेश के बाद शामली DM ने 20 दिसंबर को पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया है।
- वहीँ शामली DM जिले में क्राइम मीटिंग से पीछे हट गए हैं।
- इतना ही नहीं शामली DM ने एक संशोधित आदेश निकाल दिया है।
- आदेश के मुताबिक, अब मीटिंग में कोई एसओ, इंस्पेक्टर नहीं बुलाये जायेंगे।
- इसके साथ ही विवेचनाधिकारी भी बैठक में नहीं बुलाए जाएंगे।
- बैठक में कोई डिप्टी एसपी भी मीटिंग में नहीं होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें