जब से लखनऊ में पुलिस कप्तान के रूप में दीपक कुमार की तैनाती हुई है तब से अपराध में बाढ़ सी आ गई है। यह हम नहीं बल्कि शहर में हुई कई दुस्साहसिक घटनाएं इसका प्रमाण हैं। शहर में बढ़ रहे अपराधों के बाद जब uttarpradesh.org टीम ने पिछले दिनों पुलिस की गस्त का रियलिटी चेक किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।
- हमारे रियलिटी चेक में हाईटेक पुलिस गस्त से गायब दिखी तो चौकियों में ताले लटकते मिले।
- जिन चौकियों में ताले नहीं लगे थे उनके अंदर पुलिसकर्मी सोते मिले।
- हालांकि हमारी खबर की प्रमाणिकता के आधार पर आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने जांच के आदेश दिए थे।
- इसकी जांच एएसपी पूर्वी शिवराम यादव कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की लापरवाह चौकी इंचार्जों और ड्यूटी पर सोने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- इससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस की कार्यशैली किस प्रकार की है।
- हालांकि एएसपी शिवराम यादव पूर्वी ने बताया कि मामले की जांच सीओ हजरतगंज अवनीश कुमार के पास है उनसे आख्या मांगी गई है।
- जैसे ही हमारे पर रिपोर्ट आयेगी वैसे ही एसएसपी को भेज दी जायेगी इसके बाद कार्रवाई की जायेगी।
28 अप्रैल 2017
- इधर एसएसपी दीपक कुमार ने कुर्सी संभाली ही थी कि उधर चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक सिपाही ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को बेरहमी से लाठी से पीट दिया। हालांकि तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वॉयरल होने के बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
- जानकीपुरम के 157/2 पिंक सिटी जानकीपुरम विस्तार में संतोष मौर्या अपनी पत्नी ज्योति के साथ रहते है। संतोष व ज्योति बीती 22 तारीख को दर्शन के लिए वैष्णो देवी गए थे। तभी चोरों ने हजारों रुपये की नगदी और लाखों की जूलरी लैपटॉप और कैमरा चोरी कर लिया।
29 अप्रैल 2017
- एक ट्रैफिक सिपाही ने चेकिंग के दौरान हजरतगंज के पार्क रोड पर चेकिंग के दौरान हेलमेट ना लगाने पर एक व्यक्ति से 15800 रुपये लूटने लिए। इसकी शिकायत जब आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी के की तो सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
30 अप्रैल 2017
- गुडंबा इलाके में रहने वाले एक किसान ने इलाके के चौकी इंचार्ज पर उसकी जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया। किसान का आरोप है की सचिवालय में कार्यरत एक महिला के इशारे पर चौकी इंचार्ज उसकी जमीन पर कब्जा कराने लगे। इस दौरान काफी बवाल हुआ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामला शांत करवाया।
01 मई 2017
- भले ही दहेज लोभियों के लिए सख्त कानून बना हो लेकिन इन दहेज लोभियों को कानून का जरा सा भी भय नहीं है। मामला आलमबाग इलाके का है यहां की रहने वाली एक विवाहिता का उसकी सास और ननद मिलकर उत्पीड़न कर रही हैं। उत्पीड़न इतना कि उसे प्रताड़ित करने के साथ उसके बच्चे को भी पानी में डुबो दिया। इसे सुनकर आप के रोंगटे खड़े हो जायेंगे।
02 मई 2017
- लोगो को सोशल मीडिया पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग कर ठग फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए सैकड़ो लोग विकासनगर स्थित जालसाजों के कार्यालय पहुँच गए और जमकर हंगामा किया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
- बेखौफ हो चुके टप्पबाजों ने आगरा से मार्बल व्यापारियों से वसूली करने आये कारोबारी की कार पर केमिकल उड़ेलकर नगदी भरा अटैची ले उड़े। अटैची में पच्चीस हजार रुपये थे जो गायब थे।
03 मई 2017
- सआदतगंज थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी से विवाद के बाद उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पत्नी की तबीयत खराब बता कर उसे सरकारी अस्पताल ले गया, जहां मामले का खुलासा हुआ।
- गोसाईगंज की अमेठी पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव पर मुंशीगंज अमेठी की रहने वाली राजेश्वरी ने दस हजार की घूस मांगने तथा हाथ पकड़कर कमरे में खींचने का आरोप आरोप लगाया, मामले की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
04 मई 2017
- कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक टेम्पो चालक ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
- आलमबाग इलाके में एक युवक का शव सड़क किनारे मिला। लोगों ने आशंका जताई कि उसकी हत्या करने के बाद शव फेंका गया। लेकिन पुलिस ने इस गंभीर घटना को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
05 मई 2017
- मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भाटनखेड़ा गांव मे किसान के घर बदमाशों ने धावा बोल कर बक्सों व अटैची में रखे लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रूपये की नगदी लेकर फरार हो गये।
- बंथरा इलाके में बदमाशों ने एक अमीन के घर धावा बोल कर लाखों के गहने व हजारों की नकदी बटोर ली। वारदात के दौरान अमीन के बेटे ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले।
- माल इलाके में एक गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री माधुरी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उसका शव घर के अन्दर चारपाई पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन हत्यारे नहीं मिले।
06 मई 2017
- राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित स्काई हिल्टन होटल में मोनिका सिंह (30) होंडा सिटी कार (यूपी 32एचजे 0664) से खाना खाने के लिए गई थी। यहां उनके दो बदमाशों ने गोली मार दी।
07 मई 2017
- अपराध को रोकने में फेल हो चुकी हाईटेक पुलिस को धता बताते हुए इंदिरा नगर इलाके में मां-बेटी की हत्या कर दी गई। यह डबल मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके कलयुगी बेटे ने अपने दोस्त के साथ प्रापर्टी के लिए किया। लाशों को ठिकाने लगाने जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
08 मई 2017
- बेखौफ असलहों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक रियल स्टेट कारोबारी के घर धावा बोलकर करीब 20 लाख रूपये की डकैती डालकर सनसनी मचा दी।
- मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को अकेला पाकर दरिंदे ने उसके साथ रेप किया। विरोध में युवती का दांत से होंठ काटकर लहूलुहान कर दिया। पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- गोसाईगंज इलाके में युवक की हत्या कर दी गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं दीपक
- लखनऊ के नए कप्तान दीपक कुमार 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
- उनकी तैनाती 2007 में एएसपी के रूप में हुई।
- इसके बाद वह एसपी गाजियाबाद, 2009 में रामनगर, वाराणसी, बागपत, सोनभद्र, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, लखनऊ पीएसी में सेनानायक, इलाहबाद, ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद में भी तैनात रहे हैं।
- गाजियाबाद से उनकी तैनाती अब राजधानी लखनऊ में हुई है।
- दीपक को वर्ष 2012 में पुलिस वीरता पुरस्कार 2008 में हुए एक डबल मर्डर एनकाउंटर के लिए दिया जा चुका है, वह मूलरूप से बिहार के बेगुसराई के रहने वाले हैं।
https://youtu.be/t7q6bsKR7zc
https://youtu.be/D2qq1hpx8kQ