राजधानी के छुटभैया नेताओं के गुर्गे पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। यही वजह है कि रेप, अपहरण और मारपीट जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा(crime rate lucknow) हुआ है। इसकी बानगी सरोजनीनगर में एक युवती को अगवा कर रेप के मामले में देखने को मिली। वहीं बीकेटी थाना क्षेत्र में भी रेप के आरोपी को पकडऩे गए पुलिस वालों पर लाल मिर्च पाउडर से हमला किया गया। हालांकि एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि, आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
पहली घटना(crime rate lucknow):
- बीकेटी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अस्ती गांव निवासी आशीष सिंह के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था।
- उसने शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा उसका बयान दर्ज कराया।
- जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे बीकेटी थाने में तैनात दरोगा नेपाल सिंह,
- अपनी टीम आरक्षी पूजा आरक्षी सोनल आरक्षी आशा सिंह आरक्षी ऋतू पंचाल, कांस्टेबल गिरीश तिवारी,
- कांस्टेबल अरविन्द सिंह के साथ आरोपी आशीष सिंह को पकडऩे अस्ती गांव जा रहे थे।
- रास्ते में गश्त कर रहे कांस्टेबल नृपेन्द्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल कुदरत उल्ला के मिलने पर उनको भी साथ ले लिया गया
- जिसके बाद पूरी टीम के साथ दरोगा आरोपी के घर पहुंचे।
- उपनिरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि, घर की टूटी खिड़की फांदकर वह अपने कांस्टेबल नृपेन्द्र व गिरीश के साथ घर के अन्दर पहुंचे,
- जहां आरोपी आशीष सिंह मौजूद था।
- टीम ने आशीष को जैसे ही अपनी गिरफ्त में लिया,
- वैसे ही घर में मौजूद महिलाओं ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया,
- घर में मौजूद पुरुषों ने पुलिस की टीम पर कातिलाना हमला कर दिया।
- घर के अंदर गयी पुलिस टीम की चीख सुनकर बाहर खड़े पुलिस कर्मी अंदर पहुंचे।
- मदद के लिए घर के अंदर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों पर हल्का बल प्रयोग कर
गिरफ्तार कर लिया। - पुलिस ने मौके से तीन आरोपी महिलाएं सावित्री पत्नी रामसरन,
- कु० रूबी पुत्री रामसरन व कमला पत्नी चोखे को गिरफ्तार कर लिया।
- जबकि मौके का फायदा उठाते हुए आशीष व आशीष का भाई फरार हो गए।
- इंस्पेक्टर बीकेटी का कहना है कि, आरोपी आशीष व उसके भाई की तलाश में दबिश दी जा रही है।
- जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- खास बात यह रही कि, आरोपी आशीष वहीं के एक स्थानीय नेता का गुर्गा है,
- जिसके चलते वह पुलिस कर्मियों पर आए दिन रौब भी झाड़ता रहता है।
दूसरी घटना(crime rate lucknow):
- सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को बाइक सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया।
- उसे एक सूनसान जगह पर ले गए जहां उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर बालात्कार किया गया।
- फिर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी उसके घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए।
- पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा तो रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए पहले पीड़िता का मेडिकल कराए जाने की बात कही गई।
- जब मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
- इंस्पेक्टर सरोजनीनगर का कहना है कि, एक आरोपी अलीम को गिरफ्तार किया गया है।
- जबकि दूसरा आरोपी रईस फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
- सूत्र बताते हैं कि अलीम और रईस भी एक स्थानीय नेता के गुर्गे हैं और क्षेत्र में मारपीट व रंगदारी मांगते हैं।
- इतना ही नहीं आए दिन दोनों कोई न कोई वारदात करते हैं,
- लेकिन दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
ये भी पढ़ें: ‘ झूठा पाउडर’ रखे जाने को रामगोविंद ने बताया सरकार की साजिश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bigger problem for yogi government
#crime rate of lucknow
#crime rate of lucknow is the bigger problem for yogi government
#crime rate state capital lucknow is not dropping still
#yogi government
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश पुलिस
#एसएसपी दीपक कुमार
#छुटभैये नेताओं के गुर्गे
#नहीं थम रहे अपराध
#लखनऊ
#लखनऊ पुलिस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार