राजधानी के पीजीआई इलाके में पिछले दिनों आईएएस की तैयारी कर रही मार्टीना गुप्ता (28) की पांच गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता, उसके दो भाइयों को भले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो लेकिन लखनऊ पुलिस अभी इस सनसनीखेज हत्याकांड से संतुष्ट नहीं दिखाई दे रही है। बुधवार को मार्टिना गुप्ता की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच टीम घटना स्थल पर जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी। एफएसएल और पुलिस की टीम ने एक पुतले की मदद से घटना स्थल पहुंचकर पूरे क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट कर घंटो गहनता से छानबीन की जायेगी।
पिता और दो बेटे जा चुके जेल
- गौरतलब है कि पीजीआई के एल्डिको उद्यान कॉलोनी-2 के व्हाइट हॉउस 489-सी में राकेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- राकेश गुप्ता में परिवार में पत्नी मालती के अलावा पांच बेटे और तीन बेटियां हैं।
- मार्टिना बहनों में सबसे छोटी थी बाकी की दो बहनों की शादी हो चुकी है।
- राकेश बाबू गुप्ता ने मेडिकल विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
- उनकी 28 वर्षीय बेटी मार्टिना गुप्ता आईएएस की तैयारी कर रही थी।
- उसने पिछले साल ही दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी।
- शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती के गोली लगी है।
- लेकिन इससे पहले ही युवती के परिजन खून से लथपथ अवस्था में उसे ट्रॉमा ले जा चुके थे।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।
- थाना प्रभारी पीजीआई ब्रजेश कुमार राय ने पहले आरोपियों को बचाने के लिए बताया कि युवती ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है।
- रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया गया है, पुलिस को मौके से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है।
- पुलिस द्वारा सुसाईड करने का बयान किसी के गले नहीं उतर रहा था।
- सवाल था कि अगर कोई सुसाईड करेगा तो अपने पांच गोलियां कैसे मार सकता है।
- पुलिस ने फिंगरफ्रिंट दस्ते और फोरेंसिक टीम की मदद से खून के नमूने लिए।
- इसके बाद मृतका की मां मालती गुप्ता ने पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में पिता राकेश और मृतका के दो भाई दीपक गुप्ता और यश गुप्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें