उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के एचपीडीए के पास कार सवार हथियारों से लैस पांचबदमाशों और पुलिस में कई घंटो तक मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है की पुलिस रात में चेकिंग कर रही थी तभी जब पुलिस ने कार को रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमे एक गोली सिपाही धीरज को जा लगी पुलिस ने जबाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश को जा लगी और चार बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस ने फायरिंग करते हुए उनमे से दो बदमाशों राजेन्द्र पंडित , रंजित उर्फ़ रिकू को गिरफ्तार कर लिया जिसमे अँधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में कामयाब रहे।
जाने पूरा मामला:
- मिली जानकारी के अनुसार मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के एचपीडीए के पास का है।
- यहाँ सिटी कोतवाल पंकज लवानिया पुलिस फ़ोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे।
- तभी उनको एक संदिग्ध कार दिखाई दी तो पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार पांच बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
- जिसमे एक गोली सिपाही धीरज को जा लगी और बदमाश जंगल में भागने लगे।
- पुलिस ने सिपाही धीरज को अस्पताल में भर्ती करते हुए बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।
- पीछा कर रही पुलिस पर बदमाश अँधा धुंध फायरिंग कर रही थे।
- वहीँ जब पुलिस ने जबाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी, तो एक गोली बदमाश तारीफ़ के पैर में जा लगी।
- बदमाश के पैर में गोली लगी देख उसके चार साथी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनमे से दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।
- वहीँ इस दौरान दो बदमाश वहां से भागने में कामयाब रहे.
- बताया जा रहा है की ये बदमाश लिफ्ट के बहाने लूट-पाट का काम किया करते थे और अभी भी ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
घंटों तक पुलिस और
बदमाशों में हुई मुठभेड़:
बदमाशों में हुई मुठभेड़:
- आप तस्वीरों में भी देख सकते है कैसे पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ चल रही है।
- पुलिस जंगल में भागे गए बदमाशों की तलाश कर रही है।
- पुलिस ने बदमाशों को चारो तरफ से घेरा हुआ है और बाकि बचे बदमाशों की जंगल में तलाश रही है।
- कई घंटो की मुठभेड़ के बाद एक गोली बदमाश गोली लग गयी और चार बदमाश भागने लगे.
- वहीँ भाग रहे चार बदमाशों में से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इस दौरान दो बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए।
- आप ये इंग्लिश पिस्टल और खाली खोखो को देखकर ही अंदाजा लगा सकते है कि कैसे बदमाशों ने बेखौफ होकर इन हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की होगी।
- लेकिन आख़िरकार इनकी फायरिंग कब तक चलती पुलिस ने पुलिस की जबाबी फायरिंग में इन बदमाशों को अपने घुटने टेकने ही पड़े और पुलिस ने एक बदमाशों को गोली मारते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
- फ़िलहाल पुलिस इन पकडे गए तीनो बंदमाशो के पूछताछ कर रही है।