यूपी के कानपुर जिले में पुलिसकर्मी बनकर दो टप्पेबाज पी रोड पर बुजुर्ग महिला के जेवर उतरवाकर ले गए। उन्होंने लुटेरों का खौफ दिखाकर डराया और खुद ही जेवर उतरवाने लगे। पीड़िता ने बजरिया थाने में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
युवक बोला कि मैं पुलिसवाला हूं
- पुलिस के मुताबिक, पी रोड निवासी महिला सुमन चतुर्वेदी सोमवार देर शाम बाजार से खरीदारी करके लौट रही थीं।
- गली में मुड़ते समय अचानक एक युवक आया और बोला कि मैं पुलिसवाला हूं।
- माता जी, शहर में लुटेरे घूम रहे हैं और आप सोने के कड़े और चेन पहनकर घूम रही हैं।
- इसी बीच एक बाइक सवार आया तो उसने उसे भी रोका और कहा कि अपनी चेन उतारकर जेब में रखो।
- बाइक सवार ने चेन उतारकर जेब में रख ली। बाइक सवार को देख महिला भी अपनी चूड़ियां उतारने लगीं।
- तभी युवक ने मदद के बहाने उनका हाथ पकड़कर चूड़ियां व चेन उतारीं।
- इससे पहले कि महिला जेवर पर्स में रख पातीं, युवक उसे छीनकर बाइक सवार के साथ भाग निकला।
- पीड़िता शोर मचाते हुए दौड़ीं, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
- इसके बाद उन्होंने घर जाकर बताया।
- बजरिया इंस्पेक्टर रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- हुलिये के आधार पर कुछ संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें