राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप दो टीचरों पर लगा है। वहीं, टीचर ने छात्र पर उनके साथ छेड़खानी और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पीजीआई विकास पाण्डेय का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आशियाना के एलडीए कॉलोनी में 11वीं के छात्र की मां का कहना है कि 18 जनवरी को उनको इस बात की सूचना मिली कि उनके बेटे को स्कूल की दो महिला टीचरों ने पीटा है। छात्र की मां का आरोप है कि पिटाई से उनके बेटे के कान पर गंभीर चोट लगी है। मां का आरोप है कि पिटाई की सूचना मिलने पर वह स्कूल गईं तो वहां उन्होंने किसी ने सही जवाब नहीं दिया। प्रिंसिपल ने भी उन्हें डेढ़ घंटे तक अपने ऑफिस के बाहर बैठाए रखा। उन्होंने प्रिंसिपल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाई। छात्र की मां ने स्कूल की दो टीचरों के खिलाफ मारपीट, धमकाने और एसी-एसटी ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]टीचर बोलीं, छात्र ने दी थी फंसाने की धमकी[/penci_blockquote]
इस मामले में आरोपित एक महिला टीचर ने छात्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि छात्र काफी दिनों से उनको परेशान कर रहा है। वह उनके साथ छेड़खानी करता है और घूरता रहता है। उसकी हरकतों को उन्होंने काफी दिनों तक नजरअंदाज किया। 17 जनवरी को वह क्लास में पढ़ा रही थीं, लेकिन वह उन्हें घूर रहा था। उन्होंने विरोध किया तो उसने अश्लील शब्दों का प्रयोग किया और अपने पिता की ऊंची हैसियत का हवाला देते हुए टीचर को एसी-एसटी ऐक्ट के मामले में फंसा देने की धमकी भी दी। टीचर के इस आरोप पर पीजीआई पुलिस ने छात्र के खिलाफ छेड़खानी और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]