एक कौए ने कैसरबाग बस अड्डे (Kaiserbagh Bus Stop) पर यात्रियों को ही नहीं बल्कि वहां के सभी रोडवेज कार्मिकों को पूरे तीन दिनों तक खूब छकाया। आखिर में मुख्यालय के एक पक्षी प्रेम अधिकारी के बताये तरीके को अपनाया गया तो कौआ एसी बस स्टेशन विंग से बाहर निकल, दाना-पानी किया और आसमान की ओर उड़ गया।
गैंगरेप में असफल होने पर किशोरी को जिंदा जलाया!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के तहत सुबह जैसे ही एसी बस स्टेशन के एक तरफ का गेट खुला तो मौका पाकर एक कौआ अंदर आ गया।
- उस दौरान तो किसी ने कौए पर ध्यान नहीं दिया, पर काफी देर बाद जब कौआ शीशे लगे गेट से बाहर निकलना चाहे तो वह लड़कर कहीं किसी यात्री तो कहीं किसी कार्मिक के ऊपर जा गिरता।
- ऐसे में बस स्टेशन पर एक प्रकार से आपा-धापी का माहौल कायम हो गया।
- जानकारी मिलने पर बस स्टेशन कार्मिकों ने काफी पैतरेबाजी कि किसी तरह कौआ बाहर निकल जाये लेकिन अगले तीन दिनों तक ऐसा नहीं हो सका और कौआ मारे डर के इधर-उधर उड़ता फिरता रहा।
मुलायम के घर से बैरंग लौटा सिपाही, नोटिस तामिल नहीं!
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड को बुलाया
- इसके बाद थक-हारकर 101 नंबर डॉयल करके पर फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया तो मामला जानने पर वहां से कहा गया कि यह प्रकरण वन विभाग की टीम का है।
- लेकिन सूचना देने पर वहां से कोई कॉल नहीं आयी।
- वहीं जब इस मामले की जानकारी मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक व पर्यावरण प्रेमी नीरज श्रीवास्तव को दी गयी तो उन्होंने यही जुगत बतायी कि गेट के हर एक कोने पर दाना-पानी रख दिया जाये और भीड़ वहां से हट जाये।
प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश के विरुद्ध एक अभियान!
लालच में आकर कौआ उड़ गया
- वरिष्ठ केंद्र प्रभारी प्रमोद त्रिपाठी, स्टेशन इंचार्ज शशिकांत सिंह, असलम खां और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने बस अड्डे के हर गेट पर दाना-पानी का इंतजाम करवाया।
अम्बेडकर नगर में 401 दलित शिक्षकों के वेतन कम किये जाने से आक्रोश!
- इस लालच में कौआ काफी देर बाद एक गेट पर आया दाना-पानी किया और कुछ देर जमीन पर चलने के बाद हवा में उड़ गया।
- वहीं रोडवेज कार्मिकों के अनुसार चूंकि कौआ जाने-अनजाने तीन दिनों तक बिना खायेपीये एसी लाउंज में रह गया।
- ऐसे में उसे (Kaiserbagh Bus Stop) सर्दी भी लग गयी थी और वो काफी भूखा और डरा हुआ भी था, बहरहाल उक्त तरीका अपनाकर बस स्टेशन स्टाफ कौए से निजात पा सका।
वीडियो: मेट्रो प्रॉजेक्ट से जलभराव में 3 बच्चे लापता, एक की मौत पर बवाल!