उत्तर प्रदेश बहराइच के सिकटिहा गांव के एक ग्रामीण बृजनरेश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पंचनामा के बाद ग्रामीण का शव जब गांव पहुंचा तो उसके शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में लोग घर की छतों पर खड़े थे। इसी दौरान एक ग्रामीण के मकान की छत का छज्जा ढह गया। हादसे में बहुत से लोग घायल हो गए ।
घायलों में आठ की हालत नाजुक
- उत्तर प्रदेश बहराइच के हरदी थाना अंतर्गत सिकटिहा गांव का है मामला ।
- बृजनरेश की दोपहर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी ।
- यह खबर जब गांव पहुंची तो लोग शोकाकुल हो उठे।
- घर में भी कोहराम मचा हुआ था।
- पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया ।
- शव जब घर के आंगन में रखा गया तो उसे देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
- आंगन में जगह न होने के चलते काफी संख्या में लोग आस-पास की छतों पर चढ़ गए।
- इसी दौरान एक ग्रामीण के मकान का छज्जा भार अधिक होने के कारण ढह गया।
- छज्जा ढ़हने से बहुत से लोग इसकी चपेट में आ गए और हर तरफ चीख पुकार मच गई।
- गांव के लोगों ने सभी को मलबे से निकालकर आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया है।
- इस हादसे में बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमे आठ की हालत बहुत नाज़ुक है ।
- कुछ घायलों को गांव में ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।
- ग्रामीण की मौत के बाद छज्जा ढहने के हुए हादसे से कोहराम मचा हुआ है।