जहां एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जश्न मना रहा था। प्रशासनिक अधिकारी तिरंगा फहराकर सल्यूट कर रहे थे।
- वहीं लखनऊ में परेड के दौरान स्कूली बच्चों को मनमोहक झांकियों ने सब मन मोह लिया।
- सेना की टुकड़ियों, टैंक, आधुनिक हाथियारों और मनमोहक झांकियों को देखने के लिए लखनऊ के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी लोग आये हुए थे।
- इस भव्य परेड का नजारा देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे।
- जैसे ही झांकियां निकल रही थीं वैसे ही यह लोग तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ा रहे थे।
परेड में इन्होंने लिया भाग
- इस परेड में सेना की दो मार्चिंग टुकड़ियों के साथ-साथ मिलिट्री बैंड की एक टुकड़ी ने भी भाग लिया।
- इस दौरान मिलिट्री बैंन्ड ने अपने देशभक्तिपूर्ण आकर्षक धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
- परेड का नेतृत्व ले. कर्नल मनीष तिवारी ने किया।
- जबकि सैन्य मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व 2/11 गोरखा राइफल्स के कैप्टन विपिन कुमार तथा 17 मराठा लाइट इन्फैंट्री मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व ले. सूरज बेलिअप्पा ने किया।
- गणतंत्र दिवस परेड में सेना के टैंक, इंफ़ैंट्री काम्बैट व्हिकल, एन्टी टैंक गाइडेड मिसाईल, मीडियम मशीन गन तथा सर्वत्र एवं पीएमएस ब्रिजिंग सिस्टम शामिल था।
परेड में उमड़ी भीड़ की देखिये तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”50209″]