नोट बंदी के बाद पूरे प्रदेश में कैश के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग खाना-पीना छोड़कर सुबह से ही बैंको और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हर जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पैसों को लेकर मारामारी है। हलाकि बैंकों और एटीएम के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं ताकि कोई वारदात न होने पाये।
नोटों के लिए हर तरफ मारामारी
- लखनऊ में बैकों के ATM से निकल रहे 100-100 के नोट।
- बैंक ने ATM में लगी 500,1000 की पुरानी नोट हटाई, एटीएम में 2000 की नई नोट बैकों ने नहीं लगाई है।
- सभी एटीएम के बहार अफरा-तफरी का माहौल। रुपये निकालने में लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी।
- कई जगह एटीएम बंद देखकर परेशान होकर लौट रहे लोग।
- पुराने बड़े नोटों से बिजली विभाग में बिजली के बिल आज रात 12 बजे तक प्रदेश के सभी काउंटरों पर जमा होंगे।
- कानपुर में डाकखाने पैसा लेने पहुंचे लोग परेशान, लगी रही लंबी कतारें।
- आरबीआई ने नहीं दिया पैसा, एसबीआई से मिले 1.35 करोड़,डाक विभाग के दावे भी हुए फेल।
- कोष मे रखे पैसे बांटकर चलाया जा रहा काम। घंटो लाइन के लगने के बाद लोगों को रुपये और सिक्के लेने पड़े।
- मेरठ शहर के कई इलाकों में ATM बंद। ATM में ताला लगा देख भटकते रहे लोग। लोगों को ATM बंद होने से हो रही परेशानी।
- गोरखपुर शहर के ज्यादातर एटीएम बंद होने से लोग परेशान। लोगों को पैसा न मिलने से हो रही दिक्कत, एटीएम के बाहर लगी लम्बी लाइने।
- बैंकों के सामने लगी लंबी-लंबी लाइनें, कागजात और पैसे लेकर इंतजार कर रहे लोग।
- पीलीभीत में कॉलोनाइजर ने 786 सीरीज के पास 40 हजार नोट।
- सालों से 786 सीरीज के नोट जमा कर रहा था। सालो से 786 अंकों के नोट रखे थे सुरक्षित।
- संभल शहर में ATM के बाहर लोगों की लगी भारी भीड़, ATM से पैसे न मिलने पर लोगों ने किया हंगामा।
- आगरा में सभी एटीएम बंद, एटीएम बंद होने से लोगों को भारी परेशानी। सुबह 6 बजे से एटीएम के बाहर खड़े हैं लोग, एमजी रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर हंगामा।
- झांसी में ATM में पैसे न होने से लोग परेशान, शहर के किसी भी ATM से नहीं निकल रहे पैसे। डाकखाने और बैंकों में लगी भारी भीड़।
- बरेली शहर में लगे ATM से नहीं हो रही पैसे की निकासी, ATM के सामने लोगों की लंबी लाइनें, ATM संचालन में हो रही दिक्कतें।
- बलरामपुर में एटीएम से रुपए निकालने वाले निराश। शहर के सभी एटीएम से नहीं निकल रहे रुपए। सभी बैंको में आज ज्यादा भीड़, लम्बी कतारें लगीं।
- नोएडा शहर के ज्यादातर ATM में नहीं भरा गया कैश। सुबह से कैश निकालने के लिए लोग परेशान। ATM बूथों पर लोगों की लगीं लंबी कतारें।
- हरदोई शहर में सभी ATM के बाहर लोगों की लंबी लाइनें, ATM संचालन में हो रही दिक्कतें।
- सीतापुर शहर में सभी बैंको में आज ज्यादा भीड़, लम्बी कतारें लगीं।
- बाराबंकी शहर में कई एटीएम बंद होने से लोगों को भारी परेशानी। सुबह 6 बजे से एटीएम के बाहर खड़े हैं लोग।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें