एक कहावत है कि ‘दूर के ढ़ोल सुहावने होते हैं’ हां यह बात सच होती है राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में। यहां इसलिए कि लखनऊ विवि की बेहतर पढ़ाई यूपी में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है लेकिन इसकी हकीकत यह है कि यहां पढ़ने वाले छात्रों को क्लास ही नहीं करने को मिल रहे हैं।
- यह खुलासा उस वक्त हुआ जब करीब इक दर्जन छात्रों ने क्लास न लगने की लिखित शिकायत विभाग से की है।
यह है पूरा मसला
- लखनऊ विवि के विधि संकाय की अभी तक कक्षाएं न शुरू होने से विद्यार्थियों में काफी रोष व्याप्त है।
- इस संबंध में करीब एक दर्जन छात्रों ने अधिष्ठाता महोदय विधि संकाय को लिखित सूचना दी है।
- छात्रों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि सेक्शन एक कक्ष संख्या-201 में सीआरपीसी की कक्षाएं अभी तक नहीं शुरू हुई हैं।
- इसलिए हमारी कक्षा शुरू करने की कृपा करें।
- अगर हो सके तो सीआरपीसी का अध्यापक भी बदल दिया जाए।
- अब अध्यापक बदलने का मामला एक सवाल जरूर खड़ा कर रहा है कि आखिर छात्र अध्यापक बदलने की मांग क्यों कर रहे हैं?
- लेकिन यह जांच का विषय है।
- वहीं छात्रों ने जल्द क्लास न शुरू होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें