छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के एक लाल का पार्थिव शरीर जब उसके गांव पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। पूरा इलाका गमगीन हो गया सभी की इस धरती के लाल को देखते ही आंखे नम हो गईं।
घात लगाकर नक्सलियों ने किया था हमला
- बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गांव निवासी गोरखनाथ (27) सीआरपीएफ जवान के जवान थे।
- सीआरपीएफ के अनुसार, गोरखनाथ 219 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे।
- सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों की टोली पर आईईडी (इंप्रोवाईसड एक्सप्लोसिव डिवाईस) ब्लास्ट कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
- नक्सली हमले में हुई फायरिंग के दौरान 11 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए वहीं, चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं।
- वहीं जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
- घटना के दौरान नक्सलियों ने सेना के जवानों के हथियार और गोलियां भी लूट लीं।
- गोरखनाथ के शहीद होने की जानकारी जैसे ही उनके परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
- गोरखनाथ पुत्र महेंद्र राम वर्ष 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।
- वर्ष 2015 में उसका विवाह नीतू देवी से हुआ था और लगभग एक वर्ष का पुत्र हर्षनाथ है।
- पति की मौत के बाद पत्नी गश खाकर गिर गई वहीं परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।