कुछ दिनों पहले CRPF के एक जवान का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में जो कुछ दिखाई दिया था उसके बाद देश में माहौल गर्म हो गया था. कश्मीर में शांति बहाली के लिए CRPF की तैनाती की गई है. लेकिन कश्मीर में आजादी की मांग करने वाले कुछ कश्मीरियों ने CRPF के एक जवान को पीटा था. वो दृश्य देखकर देश भर में गुस्सा फूट पड़ा था. लोग उन कश्मीरियों की पहचान कर उन्हें सजा देने की मांग कर रहे थे.
ऐसा ही वाकया लखनऊ में सामने आया है. कुछ लोग बुजुर्गो के साथ मजाक कर रहे थे, उन्हें तंग कर रहे थे. वहां मौजूद एक CRPF के जवान ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने उल्टा जवान को ही पीट दिया।
बुजुर्ग के साथ कर रहे थे अभद्रता, जवान ने रोका तो की पिटाई:
- लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में कई लोगों ने जवान को पीटा.
- जवान की गलती इतनी भर थी कि जवान ने बुजुर्गों के साथ अभद्रता करने से उन्हें रोका था.
- जवान जितेंद्र यादव ने इसकी सूचना कैसरबाग पुलिस को दी.
- चोटिल जवान को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया है.
- पुलिस जवान के निशानदेही पर उन लोगों को ढूंढ रही है.
- आरोपी अमन, तुषार और निखिल फरार हैं.
- तीनों आरोपी कैसरबाग के बताये जा रहे हैं.
- जवान ने कुछ दिनों पहले भी पुलिस को बुजुर्गों को तंग किये जाने की बात बताई थी.
- लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
#लखनऊ : @crpfindia जवान जितेंद्र यादव ने पुलिस को दी सूचना, कैसरबाग पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चोटिल जवान जितेंद्र यादव को मेडिकल के लिए भेजा pic.twitter.com/7YyhOpffdY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 18, 2017
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के साथ इस प्रकार की हरकत की हर जगह निंदा हो रही है.