देश के जवानों ने हमेशा भारत का शीर्ष गर्व से ऊंचा उठाया है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सीआरपीएफ जवान संजय कुमार गुप्त ने भी इस परम्परा को कायम रखते हुए न केवल देश बल्कि अपने इलाके का भी सर फक्र से ऊंचा उठाया है. बता दें कि सीआरपीएफ के जवान संजय कुमार गुप्त यूनाइटेड नेशन मिशन के तहत शांति बहाली हेतु लाइबेरिया में तैनात थे.जिसके बाद लाइबेरिया में शांति बहाली में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन के लिए वहां की सरकार ने मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया है.
अनेक मौकों पर बहादुरी भरा कार्य कर पाया ये सम्मान
- यूपी के बलिया जिले के थाना सिकन्दरपुर क्षेत्र के रूद्रवार गांव के निवासी सीआरपीएफ के जवान संजय कुमार गुप्त ने न सिर्फ अपने इलाके बल्कि देश का नाम गर्व से ऊंचा उठाया है.
- बता दें कि यूनाइटेड नेशन मिशन के तहत जवान संजय कुमार शांति बहाली हेतु लाइबेरिया में तैनात थे.
- इस मिशन के तहत 99 बटालियन के 120 जवानों को भारत सरकार ने फरवरी 2016 में लाइबेरिया भेजा था.
- इन्ही 120 जवानों में संजय कुमार गुप्त भी शामिल थे.
- इस मिशन के दौरान संजय कुमार गुप्त ने अनेक मौकों पर बहादुरी भरा कार्य कर अपना एक अलग मुकाम बना लिया.
- जिसके बाद लाइबेरिया सरकार द्वारा लाइबेरिया में शांति बहाली में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन के लिए संजय कुमार गुप्त को मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया है.
- जिससे न सिर्फ संजय कुमार गुप्त गाँव और प्रदेश बल्कि देश का शीर्ष भी गर्व से ऊंचा उठ गया है.
ये ही पढ़ें :प्रत्याशी बदलने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने दी धमकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें