इटावा- छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे दो दिन पहले आपसी झगड़े के बाद सीआरपीएफ के जवान संतकुमार द्वारा अपने साथियों पर एके47 से अंधाधुंध गोली चलाने के चलते 4 जवानों की हुई मौत. इनमे से एक जवान इटावा जनपद के ताखा इलाके के कीरतपुर गाँव निवासी मेघ सिंह पाल की भी मौत हुई है. मेघ सिंह का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव कीरतपुर पहुंचा . जहां पर उसके परिवार व गांव के लोगो ने सलामी देकर उसकी अंतिम विदाई दी. विदाई में एसडीएम भरथना, तहसीलदार भरथना व सीओ भरथना भी थे मौजूद.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें