सहारनपुर : एस पी देहात विद्यासागर ने थाना नकुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया की मोंटी उर्फ़ संजीव निवासी गंगोह लूट के एक मामले में जेल गया था – फरवरी में बिडवी में एक मुनीम से लूट भी की थी और यह गैंगस्टर में वांछित भी चल रहा था.
सहारनपुर : गैंगस्टर में वांछित चल रहा था आरोपी
