उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रहे लखनऊ महोत्सव में सातवें दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। महोत्सव में गुरुवार को बच्चों ने जहां अपने सुरों से सबको मंत्रमुग्ध किया तो महिलाओं ने नन्हें बच्चों के साथ डांस कर खूब मस्ती की। स्कूली बच्चों ने जहां पेंटिंग के जरिये अपने हुनर को दिखाया तो कुछ ने अपने चेहरों पर पेंटिंग करके सबको चकाचौंध कर दिया। पूरे महोत्सव में महिलाएं और बच्चे मस्ती करते दिखे।
[ultimate_gallery id=”32878″]
यह होंगें आकर्षण का केंद्र
- कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ महोत्सव में विशेष आकर्षण के तहत पंतग प्रतियोगिता।
- नौका रैली, विन्टेज कार रैली, राइफल शूटिंग, राष्ट्रीय कुश्ती, युवा महोत्सव एनाट्य समारोह।
- शिल्प मेला, फोटो प्रदर्शनी, एग्रीहार्टीटेक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, शैडोएैक्ट, साइकिल स्टण्ट, लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल शामिल हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें