साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए 40 हजार रुपये ।
अमेठी:
साइबर क्राइम व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिले की साइबर क्राइम सेल ने एक आवेदिका के बैंक खाते से निकाले गये 40 हजार वापस कराए.
पुलिस ने बताया कि आवेदिका अल्का पंत निवासी कमरी देहात,थाना-जायस,अमेठी ने बीते तीन मार्च को पुलिस को तहरीर दी कि उनके बैंक खाता से 2 मार्च को साइबर अपराधियों द्वारा अज्ञात तरीके से 40 हजार निकाल लिए गये थे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु तुरन्त आदेश दिया। इस मामले में साइबर सेल ने कार्यवाही करते हुए अलका के बैंक खाते में 40 हजार रुपये की धनराशि को वापस कराया गया।
जांच टीम में प्रभारी साइबर सेल विनोद यादव,आरक्षी सोनू चौधरी,आरक्षी बलबीर कश्यप,आरक्षी रवि मौर्य
शामिल रहे।
Report – Ram