उत्तर प्रदेश की सत्ता में रही समाजवादी पार्टी भले ही विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन नगर निकाय के चुनाव के लिए अपनी कमर कसते हुए सपा ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत समाजवादी पार्टी नगर निकाय के चुनाव अपने पार्टी सिम्बल पर लड़ने का फैसला किया है.
पहली बार अपने सिम्बल पर नगर निकाय का चुनाव लड़ेगी सपा
- समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है.
- सपा ने अपने सिम्बल पर ये चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
- गौरतलब हो की इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कभी अपने सिम्बल से ये चुनाव नही लड़ा है.
- इस चुनाव में पहली बार ऐसा होगा की सपा अपने सिम्बल से चुनाव लड़ेगी.
- नगर निकाय के इस चुनाव में सपा की हिस्सेदारी से बेहद दिलचस्प समीकरण बनते हुए दिखेंगे.
- इस दौरान आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक भी की गई.
- जिसमे विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए बड़े फैसले लिए गए.
समीक्षा बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले:
- सपा की समीक्षा बैठक में अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 2019 का लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर पर होना चाहिए।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा को अंदरूनी घात से काफी नुक्सान हुआ है।