यूपी में आम आदमी तो दूर वर्दीधारियों की सुरक्षा भी राम भरोसे है। राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र के किला मोहम्मदी नगर गांव में एक दबंग ने साथियों के साथ मिलकर मां को दवा दिलाकर आ रहे युवक को जमकर पीटा। क्षय रोग से पीड़ित युवक की मां ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी अभद्रता की। पीड़ित का आरोप है कि दबंगो ने उनकी वृद्धा मां के गले से चेन भी लूट ली। भीड़ जुटती देख दबंग मौके से भाग निकले। पीड़ित ने आशियाना थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के अनुसार, जवाहरलाल नागर सेवानिवृत दरोगा हैं।
- वह अपने परिवार के साथ आशियाना थाना क्षेत्र के किला मोहम्मदी नगर में रहते है।
- जवाहर लाल नागर की पत्नी को क्षय रोग से पीड़ित बेटा अपूर्व नागर उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज गया था।
- वह अभी घर के पास पहुंचा ही था की मोहल्ले के ही दबंग भाई रानू शुक्ल व बीनू शुक्ला ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ डंडो से मारा पीटा।
- जिसका कारण सिर्फ इतना था कि अपूर्व के पिता जवाहर लाल नागर ने रानू शुक्ला को पड़ोसी से हो रहे विवाद में उनके खिलाफ बोल दिया था।
- पीड़ित का आरोप है कि रानू और बीनू दबंग टाइप के हैं।
- लोगों के घरों, जमीनों पर कब्जा करना व अवैध वसूली जैसे कामों में संलिप्त रहते हैं जो इनका विरोध करता है उसी के साथ मारपीट करते है।
- जिसमें एक आरोपी अभी कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा है।
- अभी कुछ दिनों पूर्व एक महिला सिपाही के घर पर जबरन कब्जे का आरोप इन पर लगा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें