राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भोलाखेड़ा गांव में सुबह ग्रामसमाज की जमीन पर शौचालय के टैंक का गड्ढा खोद रहे मजदूर को पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी, लाठी-डंडो से लैस आधा दर्जन दबंग बुरी तरह पिटाने लगे। (dabang beats)
सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और तत्कालीन एसडीएम सहित 41 लोगों पर मुकदमा दर्ज
- बचाने दौड़े बुजुर्ग पिता व मजदूर के अन्य दो भाईयों को दबंग बुरी तरह पीट कर लहूलूहान करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये।
- पीड़ितों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाने के साथ पीड़ित पिता की तहरीर पर मारपीट के चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अखिलेश यादव के करीबी सपा MLC सुनील सिंह साजन को जेल
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- थाना क्षेत्र के अतरौली के मजरा भोलाखेड़ा निवासी नन्हके ने बताया वह मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करता है।
- ब्लाक से मिले शौचालय के लिये ग्रामसमाज की जमीन पर गड्ढा खोद रहा था।
- तभी पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाईयों गोकुल ने बुद्वा व उसके बेटो सर्वेश, मुकेश सहित दिनेश, राकेश, उमेश के साथ लाठी-डंडो व कुल्हाड़ियों से लैस होकर उस पर हमला बोल कर बुरी तरह पिटाने लगे।
वीडियो: लखनऊ में मृतक आश्रित शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज, कई घायल
- गोकुल ने उसके सर पर कुल्हाड़ी मार कर बुरी तरह लहूलूहान कर दिया।
- उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता दुलारे (65)व भाई रामसुमेर व सुनील बचाने दौड़े तो दबंग उन्हें भी लाठी-डंडो से पीटकर लहूलूहान कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये।
- परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची सौ नंबर पुलिस ने सभी चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी भेजा। (dabang beats)
वीडियो: बलिया में बवाल, सिकंदरपुर के बाद जला रतसड़
पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप
- पीड़ितों का आरोप है पुलिस ने मारपीट के सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय चार आरोपियों के खिलाफ मामूली मारपीट की मामूली एनसीआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हें चलता कर दिया।
- पीड़ित नन्हके ने बताया करीब दो वर्ष पूर्व बुजुर्ग पिता दुलारे पर रंजिश को लेकर बुरी तरह पिटाई कर हाथ तोड़ दिया था। वहीं दूसरे पक्ष से गोकुल ने दुलारे व उनके बेटो रामसुमेर, सुनील, नन्हके पर भाई दिनेश, भतीजे सर्वेश व भाभी को पिटाने की एनसीआर दर्ज करायी है।
- इस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया शौचालय के टैंक के गड्ढे को खोदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
- दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है। (dabang beats)
छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर स्कूल में की जमकर तोडफ़ोड़, बवाल
भैंस चराने के विवाद मे दो पक्षों में जमकर मारपीट, 8 घायल
- निगोहा थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव निवासी आशीष ने बताया कि उनका छोटा भाई अभय गांव के बाहर अपने भैंसे चरा रहा था।
- तभी गांव के ही किसान छतरपाल ने भैंस द्वारा खेत में धान की फसल चराने का आरोप लगाकर उनके भाई की पिटाई कर दी।
- वहीं दूसरे पक्ष छत्रपाल का आरोप है कि आशीष अपने परिवार के ही आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया।
- वहीं दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से आशीष, अजय, व अभय व दूसरे पक्ष से छतरपाल,श्रीदेवी, व श्रीकांति घायल हो गई।
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां हालत नाजुक देख आशीष को मेडिकल कालेज व छतरपाल को बलरामपुर रेफर कर दिया गया।
- निगोहा थाना अध्यक्ष चैम्पियन लाल ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- दोषी पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। (dabang beats)