Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीकेटी तहसील में दबंग लेखपाल ने लहूलुहान करने के बाद युवक का तोड़ा हाथ

राजधानी लखनऊ में एक ओर जहां अपराधियों का आंतक तो दूसरी तरफ दबंगों का कहर भी बरकरार है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकेटी तहसील के बाहर सोमवार की देर शाम रिकार्ड रूम की चाभी न देने पर लेखपाल तुषार सिंह ने संग्रह सेवक रामधनी जायसवाल को तहसीलकर्मियों के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वह अपनी जान बचाने के लिए दबंग लेखपाल के सामने गिडगिड़ाता रहा, लेकिन उसका कहर थम नहीं रहा था।

पीड़ित संग्रह सेवक का दाहिना हाथ तोड़ने के बाद सिर व शरीर पर कई जगह चोट पहुंचा कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। तहसील के सामने हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। खास बात यह रही कि दबंग लेखपाल संग्रह सेवक को पीटता रहा, लेकिन आसपास में मौजूद लोग छुड़ाने की हि मत नहीं जुटा पा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर लौट गई, लेकिन घायल को अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी। पीड़ित ने मंगलवार को अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर न्याया की गुहार लगाई।

रिकॉर्ड रूम की चाभी मांग रहा था दबंग लेखपाल

जानकारी के मुतबिक, बीकेटी तहसील में संगह सेवक के पद पर कार्यरत रामधनी जायसवाल ने पुलिस अफसरों को दी गई तहरीर में बताया कि वह सोमवार की शाम करीब 7:50 बजे पर तहसील के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बीकेटी तहसील में तैनात लेखपाल तुषार सिंह उनके पास पहुंचा और रिकार्ड रूम की चाभी मांगने लगा। पीड़ित का कहना है कि जैसे वह चाभी देने से मना किया तो दबंग लेखपाल उनके ऊपर कहर बनकर टूट पड़ा और लात-घूसों से जमकर पीटा। यही नहीं जब इससे भी मन नहीं भरा तो लेखपाल तहसील के बाहर सड़क पर दौड़ा-दौडा़ कर पीटने के संगह का दाहिना तोड़ दिया। जिससे वह वहीं गिर गए, लेकिन इसके बावजूद भी वह संग्रह की शरीर पर हमला बोलता रहा।

तहसीलदार सहित कई अधिकारी खड़े देखते रहे तमाशा

संग्रह की चीख-पुकार सुनकर तहसील परिसर में मौजूद कर्मचारी बाहर आए। लेकिन दबंग लेखपाल के आतंक के आगे वे कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। लिहाजा किसी तरह संगह को उसके चंगुल से बचाया। बताया गया कि हाथ तोड़ने के बाद लेखपाल ने कहा कि यह तो कम सजा दिया हूं अगर अधिक बोला तो नौकरी से भी निकलवा दूंगा। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर से यही लग रहा है कि तुषार लेखपाल है या फिर कोई… यह भी बताया जा रहा है कि लेखपाल के आगे बीकेटी तहसीलदार भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। फिलहाल दबंग लेखपाल के कहर से निजात पाने के लिए पीड़ित संग्रह ने पुलिस अफसरों को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इंस्पेक्टर बीकेटी का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर किसी भी सूरत में लेखपाल को नहीं बक्शा जायेगा।

ये भी पढ़ें- निगोहा: प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची को पीटा, आंख में आई गंभीर चोट

ये भी पढ़ें- बलात्कार पीड़िता महिला ने सीएम आवास के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- बंथरा: हरौनी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दो यात्रियों की मौत, हंगामा

ये भी पढ़ें- एएसपी ने WhatsApp ग्रुप पर की गंदी पोस्ट, मीडिया को बताया वैश्या

ये भी पढ़ें- इटावा: थाने के भीतर पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें-  यूपी में 26 एडीशनल एसपी के तबादले, सूची देखें

Related posts

हरदोई में अवैध असलहों का पकड़ा गया जखीरा

Desk
2 years ago

बीजेपी सरकार पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बीजेपी राज में आत्महत्या का सिलसिला जारी, किसानों के उत्पीड़न, खुदकुशी का सिलसिला जारी, किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही, बुंदेलखंड के किसान संकट से जूझ रहे, किसानों पर बल प्रयोग कर आवाज दबाई जा रही, महोबा, बांदा, हमीरपुर में किसान आत्महत्या कर चुके, किसान उमाशंकर ने कर्ज के चलते जान दी, उमाशंकर की फसल जानवरों ने बर्बाद की।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश लू का बयान- गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनाव होंगे, नामांकन की प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, ‘गोरखपुर में 10, फूलपुर में 22 प्रत्याशी मैदान में, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव की तैयारी, चुनाव आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है, ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान जारी है, 100 फीसदी वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा यहां।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version