राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक स्कूल बस पर हॉकी डंडो से हमला कर दिया। दबंगों ने बस ड्राइवर को बेरहमी से पीट दिया वहीं बस के शीशे भी तोड़ डाले। गनीमत रही कि इस घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दबंग भाग गए। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। थाना प्रभारी माल एके द्विवेदी के मुताबिक घटना की तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों से मारपीट हुई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जगह नहीं थी फिर भी बस हटाने का दबाव बना रहे थे दबंग[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना माल थाना से सौ मीटर दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल के बाहर की है। बताया जा रहा है कि बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी। बीच कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के पास सामने से आ रही सफारी बीच सड़क पर आकर रुक गई और जबरन बस को हटाने का दबाव बनाने लगे। सड़क पर जगह न होने के चलते बस चालक ने बस नहीं हटाई। इस पर भड़के सफारी सवार दबंगों ने बस चालक इमरान को अपशब्द कहते हुए बस से खींचकर कर डंडों से पीट दिया। डंडो से बस के शीशे तोड़ दिए। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। डरे सहमे बच्चे सीटों के नीचे दुबक गये। यातायात जाम हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इतना सब कुछ होते हुए भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिससे कस्बावासियों सहित अभिभावकों में आक्रोश है। बस चालक ने थाने पर जाकर खंडसरा प्रधान इरफान व साथी नन्नू के विरुद्ध तहरीर दी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें