उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों ने वर्चस्व को लेकर क्षेत्र में ताबड़ तोड़ फायरिंग ‘Firing’ शुरू कर दी. जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. देर रात अचानक हुई इस फायरिंग के चलते लोग घबरा कर इधर उधर भागने लगे. तभी रास्ते से गुजर रहे दो सगे भाई दबंगों की गोली का शिकार हो गए. गुस्साई भीड़ ने किसी तरह दबंगों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर डी आई जी,एस पी पुर्वी,सीओ समेत आधा दर्जन थानों का फाॅर्स मौके पर पहुँच गया. वहीँ मौका पाकर आरोपी मौके से भाग निकला.
ये है पूरा मामला-
- यूपी के कानपुर के दबंगों में आज कल अपना वर्चस्व कायम करने की होड़ मची हुई है.
- ऐसे में चकेरी थाना क्षेत्र के ओमपुरवा में कई दिनों से दबंग शेरा भी क्षेत्र के लोगो में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है.
ये भी पढ़ें :प्राथमिक विद्यालय में किताबों के बंडल ढोते दिखे बच्चे!
- मंगलवार शेरा का इलाके में रहने वाले दीपक से विवाद हो गया था.
- जिसेक चलते बीती रात शेरा अपने कुछ साथियों के साथ दीपक के घर के बाहर आया.
ये भी पढ़ें : वीडियो: आतंकी सलीम को लेकर कोर्ट पहुंची ATS!
- इस बीच उसने गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
- जिससे लोगो में दहशत भर गई.
ये भी पढ़ें :बिजली विभाग के सितम से परेशान माँ- बेटे का अनोखा धरना!
- इस दौरान पास की दुकान से सामान लेकर लौट रहे दो सगे भाई भी इस ताबड़तोड़ फायरिंग का निशाना बन गए.
- जिनके नाम प्रमोद और प्रदीप बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :शिक्षामित्रों ने की इच्छा मृत्यु की मांग!
- गोली लगने के बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
- जिसके बाद इलाकाई लोगों ने आरोपी शेरा को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें :जल्द कैमरे से लैस होंगे होमगार्ड!
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: आरुषि-हेमराज मर्डर केस की सुनवाई टली!
इलाकाई लोगों ने बताया शेरा का आतंकी सैफुल्लाह से कनेक्शन-
ये भी पढ़ें: मेरठ: चेकिंग के नाम पर इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी !
- इलाके के लोगो ने आरोप लगाया है कि आरोपी शेरा का कांटेक्ट खुरासन मॉड्यूल के आतंकी सैफुल्लाह से भी था.
- क्यों की इतने हथियार शेरा की संगठन की शह के बिना कही से नही ला सकता है.
ये भी पढ़ें: न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए संदिग्ध आतंकी!
- वही इस पुरे मामले में डीआईजी सोनिया सिंह का कहना है कि आपसी विवाद में दो पक्षो में फायरिंग हुयी है.
- जिसमे दो लोगो को गोली लगी है.
ये भी पढ़ें :मेरठ कमिश्नर के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा!
- उन्होंने कहा कि आरोपी फिलहाल घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- शेरा के सैफुल्लाह कनेक्शन के बारे में पूछने पर डीआईजी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो उसकी जांच करवाई जाएगी.