[nextpage title=”‘दादी की रसोई'” ]
आज जहाँ हर तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है तो वहीँ एक जगह ऐसी भी जहाँ सबसे सस्ता और लाजवाब खाना मिलता है। जी हाँ वो जगह है ‘दादी की रसोई’। नोटबंदी के बाद वेतनकर्मियों का वेतन नहीं निकल पा रहा है। वेतनकर्मियों की इस समस्या को देखते हुए ‘दादी की रसोई’ ने एक ऐलान किया है।
- इस ऐलान के अंतर्गत वेतन न निकलने को लेकर दादी की रसोई 10 दिसंबर तक सभी वेतनकर्मियों को मुफ्त में खाना खिलाया जाएगा।
- आपको बता दें कि ‘दादी की रसोई’ में पहले से ही सबसे सस्ता खाना दिया जाता है।
क्या है ‘दादी की रसोई’ में खास जाने अगले पेज पर :
[/nextpage]
[nextpage title=”‘दादी की रसोई'” ]
- ‘दादी की रसोई’ में 5 रुपए में दिया जाता है खाना।
https://www.youtube.com/watch?v=70IwXhW6OuM&feature=youtu.be
- ‘दादी की रसोई’ नोएडा के सेक्टर 29 के गंगा शॉपिंग मॉल में है।
- अनूप खन्ना जी के संचालन में चलती है दादी की रसोई।
- सभी वर्ग के लोग भोजन करते हैं ‘दादी की रसोई’ में फिर चाहे वो आमिर हो या गरीब।
- भिखारी व मध्यम वर्ग तक के लोग मात्र 5 रुपये देकर भोजन करते हैं ‘दादी की रसोई’ में।
- रोजाना लगभग 500 से भी ज्यादा लोग ‘दादी की रसोई’ में भोजन करते हैं।
- ‘दादी की रसोई’ रोजाना 12 बजे २ तक तक जनता की सेवा में खुली रहती है।
- ‘दादी की रसोई’ के संचालक अनूप खन्ना ने बताया कि एक दिन उनकी माँ ने उनसे कहा शहर में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो पैसे के आभाव के कारण भोजन नहीं कर पाते और उन्हें भूखा ही सोना पड़ता है।
- क्या कि तू अपनी कमाई से मेरे लिए कुछ पैसे गरीब लोगों के लिए खर्च कर सकते हो।
- उसी दिन से अनूप खन्ना ने ये प्रण लिया कि वे अपनी माँ की खुशी के लिए गरीबों के लिए कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे उन्हें अपने बेटे पर गर्व हो।
- उसके बाद से ही अनूप खन्ना जी ने दादी की रसोई की शुरुआत की।
- आज अनूप जी की माँ को अपने बेटे पर गर्व है।
- अनूप जी की दादी की रसोई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की योजना को भी मात दे रही है।
- यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों के लिए 10 रुपये में भोजन देने की घोषणा की थी।
- मगर ‘दादी की रसोई’ अखिलेश यदाव की योजना को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 5 रुपये में ही भोजन उपलब्ध करा रही है।
सपा सुप्रीमों भी हैं ‘दादी की रसोई’ के मुरीद:
- दादी की रसोई के आम आदमी ही नहीं बल्कि नेता भी मुरीद हैं।
- समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दादी की रसोई की विशेषता जानकर संयोजक अनूप खन्ना जी को अपने दिल्ली स्थित आवास पर बुलाया था।
- जहाँ सपा सुप्रीमों ने दादी की रसोई की जमकर तारीफ की थी।
[/nextpage]