योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की छूट मिलने के बावजूद पुलिस का रवैया जस का तस ही बना हुआ है। ताजा मामला गोंडा के तरबगंज क्षेत्र के पकड़ी बाजार का है। यहां एक दलित परिवार को जबरन डरा-धमकाकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले में नाजमद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोप है कि पुलिस स्वयं पीडि़त परिवार को धमका रही है।
ये भी पढ़ें: दलित किशोरी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती!
क्या है पूरा मामला
- मामला यूपी के गोंडा जिले के तरबगंज क्षेत्र के पकड़ी बाजार का है।
- यहां गांव के एक दलित परिवार की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
- इसी विवाद के चलते बीते चार जून को दलित परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- हत्या किए जाने के बाद पीडि़त परिवार ने सांसद बृजभूषण सिंह की मदद से इलाके के दबंग राधेश्याम दुबे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई।
- घटना को एक हफ्ते बीत गए, लेकिन नामजद आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
- पीडि़त परिवार ने आरोप लगाया है कि दबंग राधेश्याम के दबाव में पुलिस भी अब पीडि़त पक्ष को ही डराने-धमकाने का काम कर रही है।
- ये बातें मृतक के बेटे राजकुमार ने बताई हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद के स्वागत समारोह में बुरी तरह पीटा गया दलित युवक!
सांसद ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर उठाया सवाल
- सोमवार को केसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह और बलरामपुर विधायक पलटू राम पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचा।
- यहां पीडि़त परिवार से मुलाकात करने के बाद बृजभूषण ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए।
- सांसद ने कहा कि आरोपी राधेश्याम के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
ये भी पढ़ें: दबंगो ने दलित के घर में लगाईं आग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें