उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शादी के स्टेज पर बारात में आये सैकड़ों लोगों की आंखे उस वक्त नम हो गईं जब एक दलित बेटी ने जयमाल के दौरान अपने मृत भाई को श्रद्धांजलि दी।
- जब दूल्हा-दुल्हन ने जयमाल के पहले मृतक भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की कसम खाय तो माहौल गमगीन हो गया।
- बता दें इस दलित बेटी के भाई की मतदान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरक्षण समर्थकों की पूरी मदद
- उप्र विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में मैनपुरी में दलित मतदाता आलोक कुमार की उसी गांव के दबंगों द्वारा अपनी स्वेच्छा की पार्टी को मतदान करने के विरोध में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
- घटना के 3 दिन बाद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उप्र संयोजक मण्डल द्वारा मैनपुरी पहुंचकर मृतक परिवार को 51 हजार की आर्थिक सहायता की गयी थी।
- शनिवार को मृतक आलोक कुमार की छोटी बहन आरती की शादी को आरक्षण समर्थकों ने ऐतिहासिक बना दिया।
- समिति प्रमुख संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अन्य संयोजक सुबह से ही मैनपुरी पहुंचकर शादी का पूरा जिम्मा उठाया।
- क्योंकि जिस दिन दलित मतदाता की हत्या की गयी थी, उसके बाद ही संघर्ष समिति ने ऐलान किया था कि आरक्षण समर्थक दलित बहन की शादी ऐतिहासिक बनायेंगे और पूरा खर्च उठायेंगे।
- आज शादी समारोह में सभी आरक्षण समर्थकों व मृतक के परिवार ने दोषियों को अविलम्ब कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग उठायी और छूटे मुल्जिमों की गिरफ्तारी की भी मांग की।
तनावपूर्ण माहौल में संपन्न कराई शादी
- शादी समारोह नगला ताल मैनपुरी में सुबह से सैकड़ों की संख्या में आरक्षण समर्थकों का जमावड़ा लग गया।
- स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा में लगा रहा।
- तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे शादी समारोह का इंतजाम दिन में ही किया गया था।
- जो सुबह 10 शुरू होकर सांय 4 बजे सम्पन्न हुआ।
- वह क्षण काफी भावुक हो गया जब मृतक आलोक कुमार के चित्र पर उसकी छोटी बहन आरती व दूल्हा अमित कुमार ने जयमाल से पहले माल्यार्पण किया और दोषियों को सजा दिलाने की कसम खायी तो पूरा शादी समारोह शोकाकुल हो गया।
- गौरतलब है कि दुल्हन आरती का छोटा भाई आलोक कुमार जो शादी कराने के लिये दिल्ली से अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर घर आया और इसी दौरान चुनाव में दबंगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी थी।
- समिति प्रान्तीय व स्थानीय इकाई द्वारा 500 से ज्यादा अतिथियों के लिये खाने पीने का पूरा इंतजाम किया गया था, पूरी शादी समारोह सद्भावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें