सहारनपुर हिंसा में दो पक्षों के बीच तनाव के बाद कई लोग इस हिंसा का शिकार हो गए. जातीय संघर्ष की इस वारदात ने जिले की कानून व्यवस्था को तार-तार कर दिया। इस हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सहारनपुर में दलितों का शोषण हो रहा है.
भीम सेना के बाद अब दलित पैंथर
- दलितों के शोषण के मुद्दे को लेकर ही कानपुर में दलित पैंथर ने आज शहर में जुलूस निकाला.
- दलित पैंथर ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
- दलित पैंथर ने सहारनपुर में दलितों पर अत्याचार का हवाला दिया.
- उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए.
- इसके पहले दलितों के मुद्दे पर भीम सेना ने सहारनपुर में तांडव किया था.
- भीम सेना के संस्थापक माने जाने वाले चंद्रशेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीम सेना के नक्सली कनेक्शन की होगी जांच:
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान पथराव के बाद जिले में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया था.
- जिसके बाद तथाकथित ‘भीम सेना’ द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी गयी हैं.
- पथराव के खिलाफ उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी तक को आग लगा दी थी.
- इसके साथ ही मामले में कई लोगों को अभी तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
- रविवार को मामले में एसएसपी मीडिया से मुखातिब हुए.