उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में एक दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को हुई हत्या के विरोध में सोमवार को एलएलबी छात्रों ने जुलूस निकाला। इस दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई। आक्रोशित साथी मृतक के परिवार वालों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार करके मामले को ठंडा करने का प्रयास किया। बाकी के आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किये गए। इस घटना के बाद इलाहबाद में आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को घटना से आक्रोशित अराजकतत्वों ने लक्ष्मी टाकीज चौराहा के निकट बस में आगजनी की। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है, हंगामा और नारेबाजी का दौर लगातार जारी है।
बेहोश होने तक पीटते रहे दबंग
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के हथिगवां निवासी दिलीप सरोज (24) ओम गायत्री नगर में किराए के कमरे में रहता था और एलएलबी की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात अपने दोस्तों के साथ कटरा स्थित कालका रेस्टोरेंट में भोजन करने पहुंचा था। इसी दौरान वहां कुछ और लड़के आये और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। बात बढ़ी तो हाथापाई और मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से एक दूसरे पर कुर्सियां बरसने लगी। तब तक दिलीप को युवकों ने घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। दिलीप को पिटता देखकर उसके साथी भाग निकले। हमलावरों ने दिलीप को तब तक मारा जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कटरा स्थित कालका रेस्टोरेंट में दिलीप सरोज नाम का छात्र भोजन करने के लिये गया था। उसी दौरान कार से पहुंचे हमलावर ने दिलीप की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में दिलीप को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह कोमा में चला गया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया।
कार सवार दबंगों के पैर टच हो जाने से हुई थी बहस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस वक्त घटना हुई उस समय फॉर्च्यूनर कार पर सवार होकर कुछ युवक भी इसी रेस्टोरेंट में पहुंचे। रेस्टोरेंट में ही अनजाने में पैर टच हो जाने पर दिलीप की फॉर्च्यूनर कार से आए युवकों से बहस हो गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने दिलीप की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। साथ गए दो लोगों ने पहले तो बचाने की कोशिश की, पर बाद में वह भी डरकर भाग गए। कार सवार लोगों की पिटाई से दिलीप रेस्टोरेंट के बाहर फुटपाथ पर गिरकर बेहोश हो गया।
डिप्टी सीएम के गढ़ में हुई घटना से दहशत में छात्र
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बेहोश होने के बाद भी दिलीप पर ईट पत्थर फेंके और उसे डंडे व रॉड से पीटा। हैवानियत की यह तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। दिलीप को तुरंत मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों के जवाब देने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है, जबकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में दिल दहला देने वाली घटना से अन्य छात्र भी दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- सीएम ने डिजिटल कुंभ म्यूजियम व शिल्पग्राम के लिए मांगे 266 करोड़