[nextpage title=”dalit swabhiman sammelan” ]

उत्तर प्रदेश में 2017 चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हाथरस में आचार संहिता के नियमो को ताक पर रख कर मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के लिए वोट मांगने में लगे हुए हैं.बात दें कि हाथरस के बागला इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में भाजपा द्वारा आयोजित स्वाभिमान सम्मलेन में उड़ाई गई  आचार संहिता की धज्जियाँ.

[/nextpage]

[nextpage title=”dalit swabhiman sammelan” ]

दलितों  के लिए आयोजित स्वाभिमान सम्मलेन में नही पंहुचे दलित

  • यूपी में आगामी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है.
  • लेकिन आचार संहिता के लागु होने के बाद भी इसकी लगातार धज्जियाँ उड़ाई जा रही है.
  • ताज़ा मामला यूपी के हाथरस का है
  • जहाँ हाथरस के बागला इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में भाजपा की तरफ से दलितों के लिए स्वाभिमान सम्मलेन का आयोजन किया गया था.
  • लेकिन दलितों के लिए आयोजित इस स्वाभिमान सम्मेलन में दलित ही नही पहुंचे.
  • हालांकि दलित सम्मलेन में हाथरस के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ जालौन,और बुलंदशहर के सांसद मौजूद रहे.
  • स्वाभिमान सम्मलेन के दौरान दिल्ली से आये भाजपा के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वरूपराजन ने आचार संहिता का उलंघन करते हुए सम्मलेन में आयी जनता से भाजपा को वोट देने की मांग तक कर डाली.
  •  वोट मांगने लगे उपाध्यक्ष स्वरूपराजन ये भी भूल गए की चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू कर रखी है.

https://www.youtube.com/watch?v=IRROg5Keli0&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें: समझौते के सारे रास्ते बंद तो क्या कल टूट जाएगी समाजवादी पार्टी ?

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें