उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में एक दलित शिक्षक से थाने में भाजपा नेता के हाथ जोड़कर माफी मंगवाने और पैर छुआने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि यहां अंग्रेजी के शिक्षक से सभी के सामने हाथ जोड़कर मांफी मंगवाई गई और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पैर छूने को मजबूर किया गया। बताया का जा रहा है कि अंग्रेजी के अध्यापक को फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट शेयर की थी। जिसको लेकर ब्राम्हण समाज के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने अध्यापक को थाने बुलाया और सबके सामने रूढ़वादी सजा दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना अलीगढ़ के कोतवाली इगलास की है। यहां शिवदान सिंह इंटर कालेज के अंग्रेजी के टीचर सत्यावान सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया। जिससे ब्राम्हण समाज की भावनाएं आहत हो गई। थाने में दीपेश दीक्षित नाम के एक युवक ने टीचर के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद थाने में अध्यापक को बुलवाकर पुलिस के सामने माफी मांगी और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष कालीचरण गौड़ के पैर छूकर माफी मांगी।
अध्यापक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मेरे सभी सम्मानित साथियों और मित्रों कल मेरे द्वारा FB पर जो पोस्ट डाली गई, यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी, मेरे द्वारा भूल से यह पोस्ट शेयर हो गई। मैं इसके लिए हाथ जोड़कर मांफी मांगता हूं और खेद व्यक्त करता हूं।” हालांकि इस घटना से अध्यापक काफी आहत हैं और सार्वजनिक रूप से बेइज्जती का टीचरों ने विरोध किया है।