कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ कहे जाने वाले यूपी के रायबरेली में एक सिपाही ने पूरे महकमें को शर्मसार कर दिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि सिपाही ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे घर के अंदर बंधक बनाकर बलात्कार किया।

  • पीड़िता जब चिल्लाई तो सिपाही जेल भेजने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
  • हलाकि इस मामले में मदद मांगने गई महिला को थाना प्रभारी ने भगा दिया।
  • पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की तो उनहोंने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।
  • अब डर के मारे पीड़िता घर पर ताला लगाकर रिस्तेदारों के घर पर रहने को मजबूर है।
  • उधर सिपाही उसे अपने गुर्गों के जरिये धमकी भेजवा रहा है।

रक्षक ही बना भक्षक

  • यूपी में सुरक्षा के भले ही प्रदेश सरकार तमाम दावे ठोंक रही हो।
  • हर जगह महिला सुरक्षा के लिए कई योजनाओं का गुणगान किया जा रहा हो।
  • साथ में डॉयल 100 की उपलब्धियां गिनाई जा रही हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
  • जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो न्याय के लिए बनी बडी-बड़ी चौखटें भी छोटी पड़ जाती हैं।
  • ताजा मामला रायबरेली जिले का है यहां एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर आपका पुलिस से भरोसा उठ जायेगा।
  • मित्र पुलिस का नारा देने वाली उत्तर प्रदेश की पुलिस का यह डरावना चेहरा देखकर पीड़िता कांप जाती है।
  • ताजा मामला बछरावां थाना क्षेत्र का है यहां सिपाही ने ऐसी करतूत की जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते।

हवसी बना सिपाही किया दलित महिला का रेप

  • जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के रैन गांव में 35 वर्षीय दलित महिला कविता (नाम काल्पनिक) अपने पति के साथ गांव के बाहर मकान बनाकर रहती है।
  • पीड़िता का आरोप है कि बीट का सिपाही अनिल मिश्र रोजाना गांव के बाहर बैठ कर शराब पीता है।
  • पीड़िता का पति गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता है।
  • पीड़िता का आरोप है रात सिपाही अपने एक नेता साथी के साथ शराब पी रहा था।
  • देर रात जब सभी ग्रामीण सो गए तो वह अपने साथी के साथ आ धमका।
  • घर के अंदर जबरन घुसकर सिपाही ने मुंह दबाकर महिला से बलात्कार किया।
  • इसके बाद उसके साथी ने भी उसकी इज्जत लूटी। पीड़िता ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो मुंह खोलने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने तक की धमकी दे डाली।
  • आरोपितों के जाने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो गांव वाले दौड़े जिन्हें उसने आपबीती बताई।
  • आरोप है पीड़िता जब शिकायत लेकर थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने उसे भगा दिया।
  • हालाकि इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता थाने आई ही नहीं थी उसने न्यायलय में जाकर 156/3 के तहत कार्रवाई की तब मामला हमारे संज्ञान में आया है।

क्षेत्र में दबंगई के लिए मशहूर है सिपाही

  • जबकि पीड़िता का कहना है कि सिपाही क्षेत्र में दबंगई के लिए मशहूर है।
  • अधिकारियों का नजदीकी बताया जाता है।
  • यहीं कारण है कि महिला को थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक सिर्फ जांच का आश्वसन दे रहे हैं।
  • इतना गम्भीर मामला होने के बावजूद अब तक एफआईआर नहीं लिखी गई है।
  • आरोपी की दहशत का आलम यह है कि पीड़ित के शिकायती पत्र देने के बाद से उसे इतना डराया धमकाया गया कि वो घर छोड़कर चली गई है।
  • पुलिस अधीक्षक ने शिकायती पत्र को जांच के लिए क्षेत्राधिकारी को दे दिया लेकिन मुकदमा दर्ज करवाना उचित नहीं समझा।
  • साथ ही पूरे मामले को अपने स्तर से दबाने का भी प्रयास कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें