यूपी चुनाव के मद्देनजर मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए एक बड़ी पहल की है। इस पहल के तहत जिले में रविवार को दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में फोगट बहनें गीता-बबीता, ओलम्पिक विजेता अलका तोमर सहित 150 रेसलर भाग ले रहे है। यह सभी आज मेरठ में है।
मतदाता जागरूकता का ‘दंगल’
- इस दंगल का मुख्य उद्देश्य मेरठ जिले में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए महिला वोटरों को प्रेरित करना है।
- यह दंगल कैलाश प्रकाश में चल रहा है, जिसमें फोगट बहनों सहित कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।
- रविवार इस दंगल का फाइनल है।
- इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मेरठ की तेज तर्रार डीएम बी चन्द्रकला ने कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई थी।
- फाइनल दंगल के लिए भी सभी टीमें तैयार हैं।
- इस दंगल में मेरठ, हरियाणा, उत्तरखण्ड व यूपी सहित देश के 150 पहलवान मेरठ भाग ले रहे हैं।
[ultimate_gallery id=”48705″]
वीडियो देखें –
https://www.youtube.com/watch?v=0Si7tuqPnB4&feature=youtu.be
जागरूकता अभियान में बनेगा विश्व रिकार्ड
- स्कूली बच्चों ने इस जागरूकता अभियान के लिए एक 2160 मीटर लम्बी पेटिंग बनाई है।
- जो कि संभवता विश्व रिकार्ड में स्थापित होगा।
- वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सभी स्कूली बच्चों ने 2700 पेंटिंग पोस्टर बनाए है।
- यह 2700 पेंटिंग पोस्टर मजह दो दिन में तैयार किये है।
- ‘डीएम दीदी’ के आदेश के बाद स्कूली बच्चों ने खुद ही बढ़-चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लिया।