कन्नौज: शहीद प्रदीप सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद बेटी बेहोश हो गयी
- पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद प्रदीप सिंह यादव की अंतिम विदाई में आज जिला रो दिया।
- राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
- उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने के बाद बेटी सुप्रिया बेहोश हो गयी।
- बेटी को प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया |
- गांव सुखसेनपुर में आज सुबह लखनऊ से सीआरपीएफ से डीआइजी जीसी जसवीर सिंह सिंधु के नेतृत्व में 115 बटालियन सीआरपीएफ के 30 जवानों की टोली शहीद प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंची।
- गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ जवान के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
- अंतिम दर्शन के लिए इटावा रोड पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।
तिरंगे में शव को लिपटे देख पत्नी और बच्चे पिता के पार्थिव शरीर पर गिर पड़े
- जैसे ही सीआरपीएफ की गाडिय़ों ने गांव में प्रवेश किया, वैसे ही लोगों ने भारत माता की जय और जय हिंद के उद्घोष से आसमान गूंज उठा।
- पिता अमर सिंह आंसुओं को रोक नहीं सके, वो एक ही बात बोल रहे थे, देश के दुश्मनों को छोडऩा मत।
- पार्थिव शरीर जब घर के आंगन से उठा तो पूरा जिला रो दिया।
- आंखों से बहते आसुओं से गौरवान्वित होकर जवान को सैल्यूट मारा।
- पार्थिव शरीर को डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने कंधा दिया।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]