उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद में आज एसएसपी ऑफिस के बाहर काफी देर तक फैमिली ड्रामा चलता रहा इस दौरान वहां तैनात पुलिस मूर्क़दर्शक बनी देखती रही. दरअसल एसएसपी ऑफिस के बाहर एक बहु ने सास ससुर से अपने बच्ची छीनी ली. ये सास ससुर बच्ची को लेकर न्याय की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुँचे थे. इस दौरान एसएसपी ऑफिस पहुंची बहु ने न केवल उनसे बच्ची छीन बल्कि उनपर बच्ची के अपहरण का आरोप भी लगाया.
ये है पूरा मामला-
- दरअसल मामल मेरठ के नौचंदी क्षेत्र का है.
- जहाँ बुलन्दशहर की रहने वाली स्वाति नाम की युवती की शादी मेरठ निवासी आकाश से हुईं थी.
- इस के बाद उन को एक बच्ची भी हुई थी.
- मगर शादी के कुछ समय बाद पति पत्नी में झगड़े होने लगे.
- जिसके बाद स्वाति ने पति और ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया.
- स्वाति का आरोप है को उसके सास ससुर पति उसके साथ ना केवल मारपीट करते थे बल्कि उससे दहेज भी मांगते थे.
- यही नही स्वाति ने ये भी कहा कि उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई थी.
- जिसके बाद किसी तरह स्वाति ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई .
- इस बीच स्वाति ने थाने पहुँच कर पुलिस को सूचना दी.
- जिसके बाद सास ससुर भी थाने पहुँचे और उसकी बच्ची का अपहरण कर भाग गए.
- जिसके बाद स्वाति ने अपनी बच्ची को बरामदगी के लिये पुलिस अधिकारियों के भी चक्कर काटे.
- मगर उसकी कोई सुनवाई नही हुई.
- इस दौरान स्वाति को आज पता लगा कि उसके सास ससुर बच्ची को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे हुए है.
- तो वो भी एसएसपी ऑफिस पहुँच गई और अपनी अपहरण हुई बच्ची को सास ससुर से छीन कर चली गई.
- फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि आखिर पूरा माजरा क्या है.
- वहीँ सास का आरोप है कि बहु बच्ची का ध्यान नही रखती थी.
- इसलिए उन्होंने इस बच्ची को अपने साथ रख लिया.