एक दिन के लिए एसपी-एएसपी बनी बेटियां,सुनी फरियादें
-अंजली वर्मा एसपी, अदिति सिंह अजंलि भरद्वाज एएसपी बनी
-मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए प्रशासन बेटियों के नाम रहा
-एक दिन की अधिकारी बनी बेटियों ने जनता के दुख दर्द को जाना
-बेटियों ने इस दौरान कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतो को सुना
-अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों पर जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करने के दिए निर्देश
-सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज की इंटर की छात्राएं बनी एसपी एएसपी
शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत हरदोई में गुरुवार को एक दिन के लिए प्रशासन बेटियों के नाम रहा।एसपी एएसपी के विभागों की अधिकारी बेटियां बनी और उन्होंने जनता के दुख दर्द को जाना।
मिशन शक्ति के तहत सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज की इंटर की छात्रा अंजली वर्मा एक दिन की एसपी बनाई गई।वहीं अदिति सिंह व अजंलि भरद्वाज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी बनाई गईं।एक दिन के लिए एसपी व एएसपी बनाई गईं बेटियों ने कार्यालय में आये फरियादियों की शिकायतो को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों पर जांच कर गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही करने के दिए निर्देश। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बेहतर बनाये जाने के निर्देश भी दिये|इस दौरान बेटियों ने कहा कि पुलिस की कैसी व्यवस्था है आदि को लेकर काफी अनुभव भी मिला।इस दौरान एसपी राजेश द्विवेदी एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
Report – Manoj