राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में स्थित डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य पर वहीं के रहने वाले नीरज शुक्ला ने जबरन घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया है।
- उनका कहना है कि उसने साथ में स्कूल में कार्यरत तीन बाबू के साथ कई छात्र भी शामिल थे।
- इस मामले में नाका थाने में तहरीर दी गयी है।
- वहीं पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद की जानकारी मिली है।
- मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह है पूरा मामला
- पीड़ित नीरज शुक्ला ने बताया कि वह मूलरूप से जौनपुर का रहने वाला है।
- जो बीते करीब 27 साल से अपनी मां शिवदेवी समेत पत्नी व बच्चों के साथ रहता है।
- जिस मकान में वह रह रहा है वह उसकी मां के नाम पर एलाट है।
- जिसका वह हर माह किराया दे रहा है।
- रोज की तरह वह शानिवार को भी आफिस के काम से बाहर गया हुआ था।
- दोपहर के समय डीएवी कॉलेज के प्रिसिंपल केके पाण्डेय व वहां पर कार्यरत बाबू गजेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह कॉलेज के कई छात्रों के साथ उसके घर पर आये और तोडफ़ोड़ करने लगे।
- जब घर में मौजूद महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभ्रदता करते हुये अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुये छेड़ाछाड़ की।
- जिसकी जानकारी मिलते ही उसने 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी।
- मौके पर पहुचीं पुलिस ने किसी तरह से मामले को शान्त करया।
- उसने बताया कि इस ममाले की लिखित तहरीर नाका थाने पर दे दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused of molestation
#Bhupinder Singh
#charged
#DAV College
#dav college lucknow
#Devendra Singh
#Gajendra Babu Singh
#Naka Police Station
#Principal KK Pandey
#tampering
#tampering to women
#the victim Neeraj Shukla
#केके पांडेय
#छेड़छाड़ का आरोप
#डीएवी कॉलेज
#देवेन्द्र सिंह
#नाका थाना
#पीड़ित नीरज शुक्ला
#प्रधानाचार्य
#बाबू गजेन्द्र सिंह
#भूपेन्द्र सिंह
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.