बसपा सुप्रीमों मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है। यूपी गालीकांड के आरोपी दयाशंकर को यूपी एसटीएफ ने बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार किया है।
जारी हुआ है गैर जमानती वारंटः
- इससे पहले लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
- वही, कल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दयाशंकर के वकील की स्टे याचिका खारिज कर दी थी।
- मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दयाशंकर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज है।
- बसपा सुप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा था।
- फरार चल रहे दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से पुलिस लखनऊ स्थित उनके घर पर कुर्की की तैयारी कर रही थी।
- मालूम हो कि लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में बसपा सुप्रीमों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज होने के बाद से ही दयाशंकर फरार चल रहा है।
- यूपी पुलिस की कई टीमें पिछले कई दिनों से दयाशंकर सिंह की तलाश में सरगर्मी से तलाश कर रहीं थी।
कल ही रवाना हुई थी एसटीएफ की दो टीमेः
- यूपी एसटीएफ ने बिहार पुलिस की मदद से दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
- दयाशंकर बिहार के बक्सर का मूल निवासी है, और बलिया में उसका ननिहाल है।
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल रात ही एसटीएफ की दो टीमें पटना के लिए रवाना हो गईं थी।
- पटना के बाद एसटीएफ की दूसरी टीम ने बक्सर से दयाशंकर को गिफ्तार करने में सफलता हासिल की।
- एसटीएफ के एडिशनल एसपी एस आनंद की टीम ने बक्सर से दयाशंकर को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री ने दिये थे गिरफ्तारी के आदेशः
- बसपा सुप्रीमो के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के कारण बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और समर्थकों ने भाजपा नेता की गिरफ़्तारी की मांग की थी।
- जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा नेता दयाशंकर को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
- जिसके बाद पुलिस द्वारा उनके लखनऊ और बलिया आवास पर दबिश दी थी, जहाँ नेता दयाशंकर मौजूद नहीं थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें