उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव के बाद आये जनादेश में कल जहाँ भारतीय जनता पार्टी ने 14 साल के वनवास के बाद प्रदेश की सत्ता पर वापसी की वहीँ भाजपा से निष्काषित नेता दयाशंकर सिंह की वापसी का भी ऐलान आज कर दिया गया.
केशव मौर्य ने ट्वीट कर दी जानकारी.
- यूपी चुनाव में बीजेपी ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
- बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 325 सीट पर जीत हासिल की है.
- 2017 विधानसभा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद यूपी की सत्ता से अब बीजेपी का वनवास की अवधि समाप्त हो गई.
- इस चुनाव में स्वाति सिंह की जीत के बाद आज बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की भी पार्टी में वापसी कर ली गई.
- बता दें कि दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर भद्र टिप्पणी किये जाने के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था.
- जिसके बाद आज उन्हें पार्टी में वापस शामिल कर लिया गया.
- इस बात की जानकारी आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने ट्वीट के माध्यम से दी.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा “भाजपा के पूर्व नेता श्री दया शंकर सिंह आज से वर्तमान नेता है निष्कासन वापस लिया जाता है. 2019 में कमल खिलाये पुनःआदरणीय मोदी जी को PM बनाए”
भाजपा के पूर्व नेता श्री दया शंकर सिंह आज से वर्तमान नेता है निष्कासन वापस लिया जाता है 2019 में कमल खिलाये पुनःआदरणीय मोदी जी को PM बनाए pic.twitter.com/21hwNt7OY2
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 12, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें