बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने वाले भाजपा से निष्कासित पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह रविवार को मऊ जेल से रिहा हो गए है। दयाशंकर सिंह की रिहाई से उनके समर्थकों में काफी उत्साह है। दयाशंकर से मिलने कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं।
- जेल से रिहा होते वक्त उनके समर्थक बड़ी तदद में जेल के बाहर मौजूद थे।
- जैसे ही दयाशंकर सिंह जेल से बाहर आए भाजपा समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठा लिया।
- बता दें, कि शनिवार को मऊ कोर्ट से राहत मिली है, एडीजे-4 कोर्ट ने दयाशंकर सिंह को जमानत दी थी।
- इससे पहले शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
- जेल से बाहर आये दयाशंकर सिंह ने कहा कि वे सबसे पहले लखनऊ जाएंगें। जहां उनकी पत्नी की तबीयत खराब है।
- दयाशंकर ने कहा कि परिवार से मिलने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
मेरठ जयभीम-जयभारत संगठन ने दयाशंकर सिंह की जीभ काटने पर 5 लाख का ईनाम रखा
बसपा सुप्रीमो के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था:
- भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को आज एडीजे कोर्ट ने जमानत दे दी है।
- जिसके लिए दयाशंकर सिंह को 50 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा।
- पूर्व भाजपा नेता ने मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
- उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप में टिप्पणी की थी।
- जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी द्वारा दयाशंकर सिंह के खिलाफ राजधानी समेत सूबे में कई जगह प्रदर्शन कर भाजपा नेता की गिरफ़्तारी की मांग की थी।
- इस दौरान बसपा नेताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी और बच्ची के लिए गाली-गलौज का प्रयोग किया गया था।
- गौरतलब है कि, बसपा नेताओं पर इस घटना के तहत पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।