दयाशंकर सिंह मैनपुरी के घिरोर कस्बे में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती उस कुत्ते जैसी हैं, जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते हैं।
पहले भी रहे हैं विवादों में:
- इसके पूर्व भी दयाशंकर सिंह को मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हाथ धोना पड़ा था।
- इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था।
- दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया था।
- पहले भी इसी प्रकार के बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गरम हो गई थी।
- प्रदेश भर में बसपा समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया था।
- इस दौरान दयाशंकर सिंह की पत्नी और उनकी बेटी को निशाना बनाया गया।
- जिसके बाद स्वाति सिंह ने बसपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
- नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मायावती सहित कई नेताओं पर मुक़दमा भी दर्ज हुआ था।
अब इस प्रकार के बयान के बाद फिर से मायावती के समर्थकों का गुस्सा दयाशंकर सिंह के ऊपर फूट सकता है।
ये भी पढ़ें: भारी दबाव के बीच बीजेपी ने अमर्यादित बयान देने वाले नेता को 6 साल के लिए निकाला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें