भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि स्वाति को माइग्रेन लूज मोशन और लो बीपी की शिकायत है। बीमार स्वाति सिंह को तबियत बिगड़ने पर सूरज कुंड स्थित केके अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वाति के सहारे भाजपा ने की वापसीः
- मायावती को गाली देने के आरोपी दयाशंकर सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
- मायावती समेत बसपा के तमाम नेता उन्हें जेल की सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं।
- मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप भी लगाया था कि सपा और भाजपा मिली हुई हैं।
- जिसके कारण सपा सरकार दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
- राजनीति चरम पर है लेकिन ऐसे में भाजपा को एक बड़ी उम्मीद का सहारा है और यह उम्मीद हैं स्वाति सिंह।
- इससे पहले यूपी के गाली कांड में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को आगे कर भाजपा मायावती को बैकफुट पर ढकेलने में कामयाब रही थी।
- भाजपा अब स्वाति को पार्टी का चेहरा बनाकर प्रचार कराने और विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है।
भाजपा ने तय की स्वाति की भूमिकाः
- यूपी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि स्वाति खुद फैसला लें कि वे राजनीति में आना चाहती हैं या नहीं।
- इसके साथ ही चन्द्रमोहन ने स्वाति सिंह की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहद साहस और हिम्मत का परिचय दिया है।
- वहीं, भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्या ने साफ संकेत दिये हैं कि पार्टी ने स्वाति सिंह की भूमिका तय कर ली है, और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।
- केशव ने कहा कि स्वाति सिंह को ज़रुरत पड़ने पर चुनाव भी लड़ाया जाएगा और पार्टी का चेहरा भी बनाया जाएगा
- स्वाति सिंह, दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं।
- पिछले दिनों इस विवाद के बाद उन्होंने जैसे बसपा को आडे हाथों लिया।
- स्वाती ने जिस तरह से आपना पक्ष रखा, उससे साफ है कि भाजपा को यूपी में एक नया नेता मिल गया है।