Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका -विस्तृत रिपोर्ट।

dead-body-of-a-girl-who-had-gone-to-defecation-was-found

dead-body-of-a-girl-who-had-gone-to-defecation-was-found

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका ।

हरदोई-

शौच गयी युवती का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, एसपी ने पांच टीमें गठित करके पुलिस को दिये घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश, कासिमपुर इलाके के किठावॉ खेड़ा मजरा सरेहरी की घटना

हरदोई के कासिमपुर इलाके में शौच गयी किशोरी का शव खेत मे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ पुलिस को सुरागों के आधार पर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। मिली जानकारी के मुताबिक थानां क्षेत्र के किठावा खेड़ा मजरा सरेहरी निवासी प्रतिभा 18 वर्ष पुत्री नारेंद्र बुधवार शाम चार बजे गांव के पड़ोस में महेंद्र के खेत में शौच के लिए गयी थी। काफी देर तक नही लौटने पर माता कमला व पिता नारेंद्र ने तलाश शुरू की तो रात दस बजे महेंद्र के पड़ोस में उंसके सरसो के खेत मे शव पड़ा मिला। पिता के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई है। गर्दन व चेहरे पर चोट के निशान है तथा मौके पर एक मोबाइल पड़ा मिला है। युवती की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और अधीनस्थों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रात में ही घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई है। मौके पर मिले मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सुरागों के सहारे घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा। किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा

Report – Hariamol

Related posts

कांग्रेस की नजर में यूपी सरकार का बजट आधा अधूरा और निराश करने वाला।

Desk
3 years ago

चुनान में तैनान सिपाही ले रहे सोशल मीडिया का मज़ा

kumar Rahul
7 years ago

ब्राइटलैंड स्कूल की मान्यता खत्म होगी, DIOS लखनऊ ने शासन से मान्यता खत्म करने की सिफारिश की, DIOS की जांच में स्कूल में खामियां मिली, मानक के विपरीत पाई गई प्रयोगशालाएं, नियम विपरीत चलाई जा रही थी कक्षाएं, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में लापरवाही मिली, DIOS की जांच में स्कूल प्रबंधन दोषी है, माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी सिफारिश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version